RCB vs PBKS, IPL 2024 6th Match Stats And Record Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
RCB vs PBKS (Photo Credit: X)

RCB vs PBKS Match, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League) के 17वें सीजन का छठा मुकाबला आज यानी 25 मार्च को बेंगलुरु (Bengaluru) के मैदान पर खेला गया. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को पहली जीत की तलाश होगी. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को अपने पहले मैच में जीत मिली थी. ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम जीत के अंतर को दो गुना करना चाहेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है. इस सीजन में अब तक मेजबान टीमों को जीत मिली है. टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. सीएसके के खिलाफ आरसीबी के गेंदबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था. RCB vs PBKS, IPL 2024 6th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला; इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली पंजाब किंग्स की टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. शिखर धवन से टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इसके साथ ही कगिसो रबाडा जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज आरसीबी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड आकंड़े देखें तो पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है. हालांकि दोनों टीमों के बीच हार-जीत का अंतर ज्यादा नहीं है. आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमों के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 14 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 150 छक्कों तक पहुंचने के लिए पांच और छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को 150 छक्कों तक पहुंचने के लिए सात छक्कों की दरकार है.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक बल्लेबाज विराट कोहली को 650 चौके तक पहुंचने के लिए सात चौकों की आवश्यकता है.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को 450 चौके तक पहुंचने के लिए पांच और चौकों की जरूरत है.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को 400 चौके तक पहुंचने के लिए दस और चौकों की दरकार है.

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 50 कैच तक पहुंचने के लिए पांच और कैच की आवश्यकता है.

आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 150 छक्कों तक पहुंचने के लिए दो छक्कों की जरूरत है.

आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन को 100 कैच तक पहुंचने के लिए तीन कैच की दरकार है.

टी20 क्रिकेट में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 400 चौके तक पहुंचने के लिए छह और चौकों की आवश्यकता है.

टी20 क्रिकेट में पंजाब किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को 400 चौके तक पहुंचने के लिए एक चौके की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह को 150 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तीन विकेट की दरकार है.