RCB vs KKR, IPL 2024 10th Match Pitch Report: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें पिच रिपोर्ट
आईपीएल में आज यानी शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना हैं. इस मैदान पर जमकर रन बनते हैं.
IPL 2024, RCB vs KKR 10th Match: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 10वां मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में आरसीबी (RCB) ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को एक मैच जीता है और एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं केकेआर (KKR) ने एक मैच खेला है और उसे जीता है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जाएगा. RCB vs KKR, IPL 2024 10th Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला; इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के इस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली और मिचेल स्टार्क का आमना-सामना होगा. मिचेल स्टार्क आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर हैं. लेकिन विराट कोहली के खिलाफ मिचेल स्टार्क के आंकड़े कुछ ठीक नहीं हैं. विराट कोहली ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ 31 पारियों में 45.4 के औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 135.3 रहा है. विराट कोहली 7 बार आउट भी हुए हैं. वहीं अगर आईपीएल में देखें तो विराट कोहली ने 120 पारियों में 28.3 के औसत से रन बनाए हैं. विराट कोहली 47 बार आउट हुए हैं.
यह स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का घरेलू मैदान है और इस सीजन में इसे 7 मैचों की मेजबानी मिली है. यह मैच यहां सीजन का दूसरा मुकाबला होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से उसके गढ़ में पार पाना आसान नहीं होगा. आरसीबी को हमेशा ही होम ग्राउंड पर खेलने का फायदा मिलता है, ऐसे में आरसीबी की कोशिश जीत की लय बरकरार रखने की होगी.
पिच रिपोर्ट
बता दें कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है. ऐसे पिच पर अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को ही मौका मिलता हैं. हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं. ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
स्टेडियम के आईपीएल से जुड़े कुछ खास आंकड़े
इस स्टेडियम में अब तक 89 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 37 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 मुकाबले जीते हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन और दूसरी पारी का 147 रन है.
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर दोनों टीमों के आंकड़े
बता दें कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जमकर रन बनते हैं. छोटा स्टेडियम होने की वजह से यहां बल्लेबाज खूब चौके-छक्के लगाते है. सपाट पिच होने के कारण पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. वहीं इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की 11 बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 मैचों में जीत और 4 में हार का सामना किया है. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 7 में हार का सामना किया है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, महिपाल लोमरोर.
कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल साल्ट (विकेट कीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.