RCB vs KKR, IPL 2023 Match 36: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज रात होने वाले मुकाबले में कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले से जबरदस्त भिड़ंत होते नजर आ सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को जितने भी मुकाबलों में जीत मिली है, उसमें इस टीम के टॉप ऑर्डर ने मुख्य भूमिका निभाई है. विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डुप्लेसिस (Faf Du Plessis) और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) इस सीजन में ताबड़तोड़ अंदाज में खूब सारे रन बना रहे हैं. हालांकि आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का यह टॉप ऑर्डर मुश्किल में पड़ सकता है. कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार गेंदबाज स्पिनर सुनील नारायण (Sunil Narine) और उमेश यादव (Umesh Yadav) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टॉप ऑर्डर पर हावी रहे हैं.

दूसरी तरफ दो मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स भी जीत की पटरी पर लौटना चाहेगा. केकेआर 4 अंकों के साथ अंकतालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है. जेसन रॉय, रिंकू सिंह ने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया इस मैच में टीम को बल्लेबाजों के साथ-साथ अपने गेंदबाजों से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. RCB vs KKR, IPL 2023 Match 36 Live Streaming: आज खेला जाएगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल काफी विस्फोटक शैली के बल्लेबाज है. पिछले मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. अभी तक इस टूर्नामेंट में ग्लेन मैक्सवेल 253 रन बना चुके हैं और 1 विकेट लिया है. इस मैच में भी ग्लेन मैक्सवेल अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

मोहम्मद सिराज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के तरफ से पिछले मुकाबले में मोहम्मद सिराज शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए हैं. अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में मोहम्मद सिराज ने 13 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी मोहम्मद सिराज अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली279 रन बना चुके हैं जिसमें 4 अर्धशतक शामिल है.

फाफ डु प्लेसिस

कप्तान फाफ डु प्लेसिस रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं. फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप होल्डर भी है. फाफ डु प्लेसिस ने 7 मैचों में 405 रन बनाए हैं. इस मैच में टीम को इनसे अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

जेसन रॉय

पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अभी तक जेसन रॉय ने 2 मैचों में 104 रन बना चुके हैं. इस मैच में भी तेजी से रन बटोर सकते हैं.

वेंकटेश अय्यर

पिछले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था. अभी तक इस टूर्नामेंट में वेंकटेश अय्यर 254 रन बना चुके हैं. वेंकटेश अय्यर कोलकाता नाइट रायडर्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

वरुण चक्रवर्ती

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के तरफ से वरुण चक्रवर्ती अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम के लिए 9 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी केकेआर की टीम को वरुण चक्रवर्ती से काफी उम्मीदें होंगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज.

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में इन टीमों को मिल जाएंगे नए कप्तान, जानें कौन है दावेदारी की लिस्ट में सबसे आगे

\