RCB vs DC TATA IPL 2025 Preview: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals, TATA IPL 2025 24th Match Preview: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 24वां मुकाबला आज यानी 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के कंधों पर हैं. Fact Check: एमएस धोनी ने किया आईपीएल से संन्यास का ऐलान? यहां जानें वायरल दावे की पूरी सच्चाई

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कमाल का रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक तीन मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे जीत मिली है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने अबतक चार मैच खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 3 मैच में जीत और 1 में हार मिली है. ये मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 28 पारियों में 50.33 की औसत और 134.99 की स्ट्राइक रेट से 1,057 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन है. दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 16 मैचों में 64.80 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से 648 रन बनाए हैं.

हेड टू हेड रेकॉर्ड (RCB vs DC Head To Head Record In IPL)

आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पड़ला भारी रहा हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स को महज 11 मैच में जीत नसीब हुई हैं. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाजी मारी थीं.

आरसीबी बनाम डीसी आईपीएल 2025 की प्रमुख खिलाड़ी (RCB vs DC IPL 2025 Key Players To Watch Out): फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जोश हेज़लवुड, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, मिचेल स्टार्क ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.

वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (RCB vs DC Mini Battle): आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली और डीसी के विकेटटेकर गेंदबाज मिचेल स्टार्क के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं, केएल राहुल बनाम जोश हेज़लवुड की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास संतुलित बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है, जो चेपॉक की परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

आरसीबी बनाम डीसी आईपीएल 2025 का 24वां मैच कब और कहां खेला जाएगा?

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आधिकारिक प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. जो जियो और स्टार स्पोर्ट्स इंडिया के विलय के बाद दर्शक आईपीएल मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के टीवी चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बनाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) आईपीएल 2025 मैच का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियोहॉटस्टार ऐप पर यह मैच लाइव उपलब्ध होगा, जहां प्रशंसक मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर जीटी बनाम आरआर मुकाबले का लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

आरसीबी बनाम डीसी आईपीएल 2025 के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह.

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा और त्रिपुराना विजय.