RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, इन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर मौजूद हैं. दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक 12-12 मुकाबले खेले हैं. दोनों टीमों में से जो भो टीम यह मैच हारेगी वह ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगी कि उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का कोई रास्ता नहीं बचेगा.

RCB vs DC (Photo Credit: IPL/BCCI)

RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match: बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 62वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पहली आपस में टकराएंगी. आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match Head to Head And Pitch Report: आज दिल्ली कैपिटल्स को मिलेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से कड़ी चुनौती, यहां देखें हेड-टू-हेड आकंड़े और पिच रिपोर्ट

फिलहाल आईपीएल में हर मैच के बाद प्लेऑफ की रेस और भी दिलचस्प होती जा रही है. शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद कुछ अन्य टीमों के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुल गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स को भी चेन्नई की हार से एक मौका मिला है. अब ये दोनों टीमें आज बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. RCB vs DC, IPL 2024 62nd Match Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, दिल्ली कैपिटल्स फिलहाल 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर मौजूद हैं. दोनों ही टीमों ने इस सीजन अब तक 12-12 मुकाबले खेले हैं. दोनों टीमों में से जो भो टीम यह मैच हारेगी वह ऐसी स्थिति में पहुंच जाएगी कि उनके पास प्लेऑफ में जगह बनाने का कोई रास्ता नहीं बचेगा.

इन धुरंधरों के बीच होगी कांटे की टक्कर

विराट कोहली बनाम अक्षर पटेल

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछले मुकाबले में भी विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने थे. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली के आंकड़े बेहद ही शानदार हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर अक्षर पटेल के आंकड़े उनके खिलाफ जबरदस्त है. अक्षर पटेल ने विराट कोहली के खिलाफ आईपीएल में 71 गेंदों में सिर्फ 78 रन खर्च किया है और उन्हें एक बार आउट भी किया है. विराट कोहली आईपीएल में अक्षर पटेल के खिलाफ महज 7 चौके ही लगा सके हैं.

फाफ डु प्लेसिस बनाम खलील अहमद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसी भी मैच इस में एक बड़े विकेट होंगे. इस मैच में फाफ डु प्लेसी अपनी लय बरकरार रखेंगे और पहली गेंद से ही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों का सामना करना चाहेंगे. लेकिन इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस का सामना डीसी के स्टार गेंदबाज खलील अहमद से होगा, जो इस सीजन अच्छी लय में हैं. खलील अहमद के खिलाफ नई गेंद से रन बनाना फाफ डु प्लेसिस के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती हैं. पिछली बार जब टीमें 2023 में एक-दूसरे भिड़ी थीं तो खलील अहमद ने फाफ डु प्लेसिस का विकेट लिया था.

रजत पाटीदार बनाम कुलदीप यादव

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने पिछली 6 पारियों में 4 अर्धशतक लगाए हैं. ये सभी अर्द्धशतक रजत पाटीदार 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. इस सीजन में रजत पाटीदार हर 5.6 गेंदों के बाद एक छक्का लगाए हैं. हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ रजत पाटीदार कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.

जैक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम यश दयाल

विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर-मैकगर्क के टॉप ऑर्डर में शामिल होने के बाद से दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. पावरप्ले में जैक फ्रेजर-मैकगर्क ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके आने वाले बल्लेबाजों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म सेट कर रहे हैं. इस सीजन में जैक फ्रेजर-मैकगर्क 3 बार 20 से कम गेंदों में अर्धशतक लगाए हैं. हालांकि, आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल उनके खिलाफ घातक साबित सकते हैं.

ट्रिस्टन स्टब्स बनाम मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स के घातक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स इस मुकाबले में ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. अगर ट्रिस्टन स्टब्स कुछ ओवर खेल सके तो निश्चित ही बड़ा धमाल मचा सकते हैं. हालांकि, आरसीबी के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ट्रिस्टन स्टब्स के खिलाफ एक बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. ऐसे में इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच का मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहेगा.

Share Now

\