मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे के लिए रवाना होंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की भूमिका इस दौरे पर काफी अहम रहने वाली है.
वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा हैं रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं और 7 पारियों में 39.40 की औसत से 197 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जडेजा ने 23.00 की औसत और 2.71 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट चटकाए हैं. वेस्टइंडीज की धरती पर रविंद्र जडेजा ने 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 1 अर्धशतक की मदद से 97 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जडेजा ने 25.55 की औसत और 2.71 की इकॉमी रेट से 9 विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का बड़ा खुलासा, कहा- ब्रेंडन मैकुलम से पहले मुझसे इंग्लैंड टेस्ट कोच के लिए किया था संपर्क
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में ऐसा है रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन
बता दें कि वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने अब तक कुल 29 वनडे मुकाबले खेले हैं. 21 पारियों में जडेजा ने 87.50 की औसत और 75.73 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 4.22 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, वेस्टइंडीज की धरती पर रविंद्र जडेजा ने 12 वनडे मैचों में 64.66 की औसत से 194 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जडेजा ने 4.58 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में ऐसा है रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन
टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कोहराम मचाया हैं. टी20 में रविंद्र जडेजा ने 12 मैचों में 29.66 की औसत और 109.87 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में जडेजा ने 29.72 की औसत और 8.95 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज की सरजमीं पर रविंद्र जडेजा ने 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 21.66 की औसत और 104.83 की स्ट्राइक रटे से 65 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 50.00 की औसत और 8.88 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट हासिल किए हैं.
रविंद्र जडेजा का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 65 टेस्ट मैचों में 35.61 की औसत से 2,706 रन बनाए हैं. रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 2.45 की इकॉनमी रेट से 268 विकेट अपने नाम किए हैं. 174 वनडे मैचों में रविंद्र जडेजा ने 32.81 की औसत से 2,526 रन बनाए हैं. जडेजा के नाम 4.91 की इकॉनमी रेट से 191 विकेट भी दर्ज हैं. वहीं, 64 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में रविंद्र जडेजा ने 35.61 की औसत से 457 रन बनाए हैं और 7.05 की इकॉनमी रेट से 51 विकेट भी अपने नाम किए हैं.