रविंद्र जड़ेजा का संजय मांजरेकर को करारा जवाब, कहा- मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा ने पूर्व भारतीय प्लेयर संजय मांजरेकर पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि, "मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. उन लोगों का सम्मान करना सीखें जिन्होंने कुछ कुछ हासिल किया है. मैंने आपके वर्बल डायरिया के बारे में काफी बातें सुनी हैं."
टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने पूर्व भारतीय प्लेयर संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) पर निशाना साधा है. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा कि, "मैंने आपसे दोगुने मैच खेले हैं और मैं अभी भी खेल रहा हूं. उन लोगों का सम्मान करना सीखें जिन्होंने कुछ कुछ हासिल किया है. मैंने आपके वर्बल डायरिया के बारे में काफी बातें सुनी हैं." बता दें कि संजय मांजरेकर ने रविंद्र जड़ेजा की आलोचना की थी. उसी का जवाब देते हुए जड़ेजा ने ये ट्वीट किया.
संजय मांजरेकर ने कहा था कि, "मैं उन लोगों का फैन नहीं हूं जो कभी कभी परफॉर्म करते हैं. इस समय रविंद्र जड़ेजा ऐसे खिलाड़ी है. टेस्ट क्रिकेट में वह एक अच्छे गेंदबाज है. मगर एक दिवसीय मैचों में मैं एक बल्लेबाज और स्पिनर के साथ जाना चाहूंगा."
आपको बता दें कि रविंद्र जड़ेजा को अभी तक विश्व कप 2019 में खेलने का मौका नहीं मिला है. वह अभी तक मैदान पर सिर्फ किसी और खिलाड़ी के स्थान पर फील्डिंग करते हुए नजर आए हैं. जड़ेजा ने 151 वनडे मैचों में 2035 रन बनाए हैं और 174 विकेट लिए हैं. वहीं संजय मांजरेकर की बात करें तो उन्होंने 74 मैचों में 1994 रन बनाए थे और सिर्फ 1 विकेट लिया था.