आज बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground)
में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच विश्व कप 2019 का 38वां मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल की राह आसान करने के लिए आज के मैच में जीत हासिल करना बेहद आवश्यक है. इंग्लैंड की टीम को जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने दमदार शुरुआत दिलाई थी. भारत को कुलदीप यादव ने जेसन रॉय (Jason Roy) का विकेट लेकर पहली सफलता दिलाई.
कुलदीप यादव ने रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) के हाथों जेसन रॉय को कैच आउट करवाया. सोशल मीडिया पर हर कोई रविंद्र जड़ेजा के कैच की चर्चा कर रहा है. उन्होंने जेसन रॉय को पवेलियन की राह दिखाने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा. एक नजर डालिए कैच के वीडियो पर:-
What a Catch @imjadeja #INDvENG #CWC19 pic.twitter.com/fmXuFvUluH
— Tushar Mittal🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@Tushar_0722) June 30, 2019
Do you think #ViratKohli and #TeamIndia enjoyed that wicket?#CWC19 | #ENGvIND pic.twitter.com/btY91tGEXf
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 30, 2019
आपको बता दें कि 36 ओवर्स तक इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 213 रन था. जेसन रॉय के अलावा जॉनी बेयरस्टो और इयोन मोर्गन भी पवेलियन वापिस लौट चुके हैं. अभी तक मोहम्मद शामी ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं. उम्मीद लगाई जा रहा है कि भारत को आज के मैच में 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य मिल सकता है.