बर्मिंघम (Birmingham) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 38वां मुकाबला जारी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. 8 ओवर्स तक इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 46 रन था. आज के मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने सोशल मीडिया पर मैच के नतीजे को लेकर भविष्यवाणी की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "बर्मिंघम में इंग्लैंड जीतेगा."
केविन पीटरसन के इस ट्वीट की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स कई मजेदार मीम्स का इस्तेमाल कर केविन के ट्वीट का मजाक उड़ा रहे हैं. एक नजर डालिए इने ट्वीट्स पर:
England to WIN in Birmingham!
Come on! 🏆
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) June 30, 2019
Accha pic.twitter.com/QHufExz5AW
— §umanth_Čontroversial (@SS_Controversy) June 30, 2019
— sᴀᴛʜɪʏᴀ. ᴍsᴅ (@Sathiya13722222) June 30, 2019
— Cricket Freak🙇🏼♂️ (@naveensurana06) June 30, 2019
But England can't win because humare pic.twitter.com/uhA8SHgdZp
— Fatima Afridi 🇵🇰 (@slothpolarbear) June 30, 2019
आपको बता दें कि भारत की टीम में एक बदलाव हुआ है. विजय शंकर के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है. जहां भारत इस समय अंक तालिका में 9 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है, वहीं इंग्लैंड 8 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. हालांकि, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को आज का मैच जीतना बेहद जरुरी है. इस मैच के बाद भी भारत के दो मुकाबले बाकी है.