Ravindra Jadeja Milestone: राजकोट टेस्ट में रवीन्द्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, आर अश्विन और कपिल देव के साथ इस खास क्लब में हुए शामिल
रवीन्द्र जडेजा ने 212 गेंदों पर 110 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में रवीन्द्र जडेजा ने 9 चौके 2 छक्के जड़े. यह रवीन्द्र जडेजा के टेस्ट करियर का चौथा शतक है. वहीं, रवीन्द्र जडेजा ने लगभग डेढ़ साल टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है. इससे पहले आखिरी बार रवीन्द्र जडेजा ने जुलाई 2022 में शतक बनाया था.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया 86 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजकोट टेस्ट के पहले दिन स्टार आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार शतक बनाया. How To Watch IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
रवीन्द्र जडेजा ने 212 गेंदों पर 110 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में रवीन्द्र जडेजा ने 9 चौके 2 छक्के जड़े. यह रवीन्द्र जडेजा के टेस्ट करियर का चौथा शतक है. वहीं, रवीन्द्र जडेजा ने लगभग डेढ़ साल टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है. इससे पहले आखिरी बार रवीन्द्र जडेजा ने जुलाई 2022 में शतक बनाया था. जबकि राजकोट में करीब 7 साल बाद शतक का आंकड़ा छुआ है. इस शतक के बाद रवीन्द्र जडेजा ने पूर्व कप्तान कपिल देव और स्टार गेंदबाज आर अश्विन के साथ खास क्लब में जगह बना ली है.
इस खास क्लब में शामिल हुए रवीन्द्र जडेजा
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवीन्द्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन और कम से कम 200 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय आलराउंडर बन गए हैं. इससे पहले कपिल देव और आर अश्विन ने यह अनोखा कारनामा किया हैं. पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 5248 रन बनाए, जबकि बतौर गेंदबाज 434 विकेट चटकाए. वहीं, आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 3271 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही आर अश्विन टेस्ट में 499 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब इस फेहरिस्त में रवीन्द्र जडेजा का नाम शामिल दर्ज हो गया है.
पहले दिन का हाल
राजकोट में पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया 86 ओवर में पांच विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे. टीम इंडिया के लिए रवीन्द्र जडेजा 110 रन और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रवीन्द्र जडेजा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी शतकीय पारी खेली. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 17 ओवर में 69 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके अलावा टॉम हॉर्टली को 1 कामयाबी मिली. वहीं, जेम्स एंडसरन के अलावा जो रूट और रेहान अहमद को कोई विकेट नहीं मिला.