नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल से बढ़ाकर तीन मई तक कर दी है. इस दौरान देश के सभी खिलाड़ी भी घरों में रहने पर मजबूर हो गए हैं. इस बीच खिलाड़ी अपने विचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के सामने रख रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने शनिवार यानि आज बताया कि वो किस खिलाड़ी के साथ पहली मुलाकात में नर्वस हो गए थे.
रविचंद्रन अश्विन ने ट्विटर पर #AskAshwin सेशन के दौरान अपने एक फैंस द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए बताया कि वह पहली बार पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) के साथ मुलाकात के दौरान नर्वस हो गए थे. बता दें अश्विन और मैथ्यू हेडेन का मैच में कभी आमना-सामना नहीं हुआ है. हालांकि यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में एक साथ खेले हैं. अश्विन और हेडन ने 2009 और 2010 में आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक साथ खेला था.
बात करें रविचंद्रन अश्विन के क्रिकेट के करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 71 टेस्ट मैच खेलते हुए 132 इनिंग्स में 365 विकेट चटकाए हैं. अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के अलावा देश के लिए वनडे क्रिकेट में 111 मैच खेलते हुए 109 मैच में 150 और T20 क्रिकेट में 46 मैच खेलते हुए 52 सफलता प्राप्त की है.