IPL 2019: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) पर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ हुए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में धीमे ओवर-रेट के कारण जुर्माना लगा है. अश्विन को फिरोज शाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) पर शनिवार को हुए मुकाबले में धीमे ओवर-रेट की वजह से जुर्माने के तौर पर 12 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.
मुकाबला हालांकि, आधी रात से सात मिनट पहले की समाप्त हो गया. धवन (56) और अय्यर (नाबाद 58) की बेहतरीन पारी के दम पर दिल्ली ने पंजाब को मैच में पांच विकेट से करारी शिकस्त दी.
इस दमदार जीत के बाद तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज दिल्ली की टीम के कुल 12 अंक हो गए हैं. वह रन रेट के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस से पीछे हैं. दूसरी ओर, दिल्ली के खिलाफ हार झेलने के कारण पंजाब की टीम तालिका में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज है.