राशिद खान पर फिदा हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति, PM मोदी को किया ये ट्वीट, सचिन भी हुए राशिद के मुरीद!
सचिन तेंदुलकर और राशिद खान (Photo Credit: iplt20)

नई दिल्ली: आईपीएल 2011 में कोलकाता और हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स ने केकेआर को 14 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में राशिद खान ने बल्ले और बॉल दोनों से ही जमकर धमाल मचाया. राशिद की इस पारी के बदौलत पूरे क्रिकेट जगत में उनकी चर्चा हो रही है. राशिद का बेमिसाल खेल देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने उन्हें लेकर बेहद ही खास ट्वीट किया. बता दें कि इस मैच में कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 174 रन बनाए थे. हैदराबाद की ओर से राशिद खान ने धमाकेदार पारी खेली राशिद ने 10 गेंदों पर 34 रन बना डाले थे. राशिद के अलावा धवन और साहा ने 34 व 35 रनों की पारी खेली.

राशिद के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट कर उनकी खूब तारीफ की. इस ट्वीट की खास बात ये है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भी इसमें टैग किया. अशरफ गनी ने ट्वीट करते हुए लिखा- अफगान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है. मैं भारतीय दोस्तों को शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा को दिखाने के लिए उन्हें एक मंच दिया.

सचिन ने राशिद खान की तारीफ करते हुए ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘ मुझे हमेशा से ही लगता था कि राशिद खान एक बेहतरीन स्पिनर है लेकिन अब मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि वह इस फॉर्मेट में बेस्ट स्पिनर हैं. याद रखिए उन्हें बल्लेबाजी का हुनर भी आता है. महान खिलाड़ी.

राशिद खान को उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से भी नवाज गया. राशिद ने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए।