क्रिकेट में आये दिन कुछ न कुछ रिकार्ड बनते और टूटते रहते हैं. इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज मोहम्मद मुदस्सिर ने राजस्थान के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मैच में चार गेंद पर चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया. जी हां मोहम्मद मुदस्सिर ने राजस्थान के चारो बल्लेबाजों को लगातार चार गेंदो में एलबीडब्ल्यू आउट कर इतिहास रचा है. वे रणजी ट्रॉफी के 86 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनें हैं. हम आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी में तीस सालों के बाद किसी गेंदबाज ने चार विकेट हासिल किए हैं. इससे पहले 1988 में दिल्ली के हंकर सैनी ने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ यह कारनामा किया था, लेकिन उनके चारों विकेट एलबीडब्ल्यू नहीं थे.
जम्मू-कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने पहले चेतन बिष्ट को आउट किया, उसके बाद तजिंदर सिंह ढिल्लन, राहुल चहर, और तनवीर मुशरत उल-हक को एलबीडब्ल्यू आउट कर यह रिकार्ड अपने नाम किया. हम आपको बता दें की इससे पहले भी चार गेदों में चार विकेट लेने का कारनामा श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज लासिथ मलिंगा ने 2007 ICC वर्ल्ड कप में लिया था. लेकिन उनके चारो विकेट एलबीडब्ल्यू नहीं थे. यह भी पढ़ें- Ind vs WI: कल से शुरू हो रहा है T-20 क्रिकेट का रोमांच, इन खिलाडियों के साथ उतर रही हैं दोनों टीमें मैदान में
जम्मू-कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद मोहम्मद मुदस्सिर की घटक गेंदबाजी के सामने राजस्थान की टीम 379 रन पर ऑल आउट हो गई. राजस्थान की तरफ से चेतन बिष्ट ने 159 और अशोक मेनारिया ने 59 रनों की साहसिक पारी खेली.