Ram Mandir Inauguration: एमएस धोनी से लेकर विराट कोहली तक, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए इन खिलाड़ियों को भी मिला निमंत्रण; यहां देखें पूरी लिस्ट
एमएस धोनी (Photo Credits: Twitter)

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या (Ayodhya) में जब से राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख तय की गई है तब से पूरा देश एक अलग ही रंग में नजर आ रहा हैं. हर राम भक्त खुशी से झूमे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर जय श्री राम के तमाम फोटोज-वीडियोज रोजाना वायरल हो रहे हैं. वहीं सभी राज्यों में अलग-अलग तरीके से राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए शानदार तैयारियां जारी हैं. टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) को अयोध्या में राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के लिए निमंत्रण मिला है.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विराट कोहली और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को न्योता मिला है. इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 55 देशों के करीब 100 स्पेशल गेस्ट, राजदूतों, सांसदों, फिल्म स्टारों और खिलाड़ियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. Invitation For Ram Temple Inauguration: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विराट कोहली होंगे शामिल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और अनुष्का शर्मा को मिला निमंत्रण

आमंत्रित लोगों की सूची में टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी, सिनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और रजनीकांत, बिजनेसमैन मुकेश अंबानी, गौतम अदानी और अन्य हस्तियां शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान होंगे. वे सभी अनुष्ठान करेंगे.

इन स्पेसल गेस्ट को मिला निमंत्रण

बता दें कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था, भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव.

इन खिलाड़ियों को मिला निमंत्रण

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, एमएस धोनी, आर अश्विन और दीपिका कुमारी.

इन उद्योगपतियों को मिला निमंत्रण

गौतम अदानी, रतन टाटा, मुकेश अंबानी, कुमार मंगलम बिरला, एन चन्द्रशेखरन, अनिल अग्रवाल और एनआर नारायण मूर्ति.

इन फिल्मी हस्तियों को मिला निमंत्रण

मोहनलाल, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, अक्षय कुमार, धनुष, माधुरी दीक्षित, अनुष्का शर्मा, चिरंजीवी, रणदीप हुडा, रणबीर कपूर, ऋषभ शेट्टी, मधुर भंडारकर, अजय देवगन, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, यश प्रभास, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और सनी देओल.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में राम मंदिर की आधारशिला रखी. एक आधिकारिक ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को प्रसाद के रूप में 'रामराज' के साथ 'देसी घी' से बने 'मोतीचूर के लड्डू' के साथ छोटे बक्से उपहार में दिए जाएंगे. अयोध्या मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आगामी समारोह के लिए मंदिर में 7,500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की है.