Chandrayaan 2: देश के चंद्र मिशन को शनिवार यानि आज तड़के सुबह तब बड़ा झटका लगा जब लैंडर विक्रम से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले इसरो का संपर्क टूट गया. इस असफलता के साथ ही देश के करोड़ो वासियों का भी दिल टूट गया. वहां पहले से ही मौजूद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस असफलता के बाद भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष के. सिवन (K Sivan) के साथ इस मिशन में जुड़े अन्य वैज्ञानिकों को उनकी बहादुरी पर गर्व करते हुए उन्हें सांत्वना दी.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के इस असफलता के बावजूद देश और विदेश में इसरो वैज्ञानिकों की उनके बहादुरी के लिए जमकर सराहना हो रही है. वहीं देश का हर व्यक्ति इस दुखद घड़ी में के. सिवन के टीम के साथ है. बात करें खेल जगत की तो देश में खेल के हर विभाग से कई खिलाड़ियों ने इस दुखद घड़ी में इसरो के प्रति अपनी सहानभूति जताई है, जो इस प्रकार है- यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की इसरो वैज्ञानिकों की सराहना, कहा- डटे रहें, हमारा सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है
गौतम गंभीर-
It's only a failure if we don't learn from our setbacks. We will come back stronger! I salute the great spirit of team @isro for making a billion Indians dream together, as one. The best is definitely yet to come 🚀 #Chandrayaan2
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 7, 2019
इशांत शर्मा-
Salute to the passion and dedication of the people @isro Incredibly proud of the achievements in attempting something that no other nation has tried before- landing on the moons South Pole. 🇮🇳🙌 Jai Hind !!! #chandrayan2 #ISRO pic.twitter.com/BQsrRiwStu
— Ishant Sharma (@ImIshant) September 7, 2019
हरभजन सिंह-
Koshish karne walo ki kabhi har nahi hoti.. we r very proud of you @isro and all our scientist..Hindustan Zindabad 🇮🇳
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 7, 2019
वीरेन्द्र सहवाग-
Khwaab Adhoora raha par Hauslein Zinda hain ,
Isro woh hai, jahaan mushkilein Sharminda hain .
Hum Honge Kaaamyab #Chandrayan2
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 7, 2019
गीता फोगाट-
भावुक करने वाला पल
हमे गर्व है अपने प्रधानमंत्री @NarendraModi जी और @ISRO के हमारे सभी वैज्ञानिकों पर 🇮🇳👏🙏 pic.twitter.com/QvZVK83lbB
— geeta phogat (@geeta_phogat) September 7, 2019
राज्यवर्धन सिंह राठौड़-
We are proud of you #ISRO , there is no failure that is final, ability to take a step forward is in itself a step towards success.
Kudos to our PM @narendramodi ji, a true leader, being present personally and bucking up the morale of our scientists 👏
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 6, 2019
बता दें कि वैज्ञानिकों को संबोधित करने के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी इसरो सेंटर से जाने लगे तो इसरो चीफ के सिवन (K Sivan) भावुक होकर रोने लगे. पीएम मोदी ने गले लगाकर इसरो चीफ की पीठ थपथपाई और हौसला बढ़ाया. इस दौरान पीएम मोदी भी भावुक दिखे. पीएम मोदी ने इसरो चीफ को गले लगाकर हिम्मत दी. पीएम ने इसरो चीफ की पीठ थपथपाई और उनका हौंसला अफजाई किया.