RR vs LSG, Jaipur Weather & Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स अपने प्रतिद्वंदी लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के पास एक शानदार टीम है जिसमें कई प्रभावशाली खिलाड़ी शामिल हैं. दोनों टीमें अपना पहला मैच जीतकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करने की उम्मीद कर रही होंगी. इस बिच, दोनों के इस कड़क मुकाबले से पहले यहां जानें जयपुर का मौसम और पिच का हल कैसा रहेगा. यह भी पढ़ें: आईपीएल के चौथे मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स से होगा राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला, मुकाबले से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
राजस्थान रॉयल्स पहले संस्करण में कैश-रिच लीग का विजेता रहा है, तब से कभी cricket%2Frajasthan-royals-lucknow-super-giants-clash-in-the-fourth-match-of-ipl-2024-know-here-how-the-weather-and-pitch-of-jaipur-will-be-2111453.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">