जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ हो सकते भारतीय टीम के कोच: रिपोर्ट
राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) स्थगित होने के बाद पिछले शुक्रवार को भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड (England) दौरे के लिए टीम का चयन कर दिया है. डब्लूटीसी का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून के बीच भारत (Inda) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच साउथम्पटन में खेला जाना है. उसके बाद 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. ICC World Test Championship Final 2021: भारत के खिलाफ WTC के फाइनल मुकाबले में इन 11 सस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है किवी टीम

बता दें कि डब्लूटीसी फाइनल और इंग्लैंड दौरे के बीच जुलाई में भारतीय टीम को श्रीलंका का भी दौरा करना है. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.भारतीय टीम श्रीलंका में अपनी बी टीम भी भेज सकती है, क्योंकि भारत की मुख्य टीम डब्लूटीसी फाइनल के बाद इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेने वहीं रुकेगी. ऐसे में भारतीय टीम का कोचिंग स्टाफ भी मुख्य टीम के साथ इंग्लैंड में ही होगा. पहला एकदिवसीय मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा और दूसरा वनडे तीन दिन बाद खेला जाएगा. भारत और श्रीलंका के बीच आखिरी वनडे मैच 19 जुलाई, 2021 को खेला जाएगा. वेन्यू बाद में तय किया जाएगा.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और अन्य सपोर्ट स्टाफ के मेम्बर मुख्य भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे. ऐसे में बीसीसीआई श्रीलंका दौरे पर जाने वाली भारत की बी टीम के साथ पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनाकर भेज सकती है. राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के अध्यक्ष है. एनसीए के अन्य कोच राहुल द्रविड़ को सहयोग करेंगे और वह भी भारतीय टीम के साथ श्रीलंका को उड़ान भर सकते हैं.

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को श्रीलंका दौरे पर कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं युवा खिलाड़ियों को ही इस दौरे पर भेजा जा सकता है. इंग्लैंड में भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी होने की वजह से बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को श्रीलंका दौरे के लिए बी टीम को चुनना पड़ सकता है. शिखर धवन ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कप्तानी की हुई हैं. उन्हें अब तक भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिल पाया है. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी के वह प्रबल दावेदार है. शिखर धवन आईपीएल 2021 में शानदार फॉर्म में थे.