नई दिल्ली, 20 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को श्रीलंकाई दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का कोच नियुक्त किया जा सकता है. भारतीय टीम श्रीलंका के साथ आगामी जुलाई माह में क्रमशः तीन-तीन मैचों की वनडे और T20I सीरीज खेलनी वाली है. सीरीज की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 13 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा 19 जुलाई को खेला जाएगा.
वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई, दूसरा 24 जुलाई और तीसरा 27 जुलाई को खेला जाएगा. सीरीज के सभी मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो (Colombo) स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम (R. Premadasa International Cricket Stadium) में आयोजित किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलियाई ढांचे से सीखा और भारत के लिए खिलाड़ियों का ठोस पूल तैयार किया- ग्रेग चैपल
बता दें कि राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख हैं. श्रीलंका दौरे से पहले वह भारत 'ए' और अंडर 19 टीमों के कोच रह चुके हैं. द्रविड़ सीनियर टीम के साथ दूसरी बार जुड़ने जा रहे हैं. इससे पहले वह साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बनकर गए थे.
बात करें द्रविड़ के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 164 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 286 पारियों में 52.3 की एवरेज से 13288 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 344 वनडे मैच खेलते हुए 318 पारियों में 39.2 की एवरेज से 10889 और एक T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए एक पारी में 31 रन बनाए हैं. गेंदबाजी के दौरान उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक और वनडे में चार विकेट दर्ज है.