मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 2 फरवरी से विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr Y S Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium) में खेला जाएगा. पहले ही टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 0-1 से पीछे चल रही है. Rohit Sharma vs James Anderson: तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के सामने कुछ ऐसा है रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें आकंड़े
टीम इंडिया को सीरीज के पहले मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. इस मुकाबले में दोनों टीमें भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 9 बजे से खेलने उतरेंगी.
विशाखापत्तनम में भारत को स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी खलेगी. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया है. ऐसे में श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में से कोई एक विराट कोहली की भरपाई कर सकता है. जब आखिरी बार इंग्लैंड की टीम साल 2021 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए आई थी, तब 4 में से महज 1 ही टेस्ट जीत सकी थी. अब बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम पिछले दौरे से बेहतर प्रदर्शन करने के प्रयास करेगी.
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन ने 6 विकेट चटकाए थे. वहीं, आईसीसी के ताजा रैकिंग्स में आर अश्विन टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं. विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन के आंकड़े कमाल के रहे हैं. इस पिच पर आर अश्विन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
आर अश्विन के आंकड़ों पर एक नजर
बता दें कि विशाखापट्टनम की पिच पर गेंदबाजी करना आर अश्विन को काफी अच्छा लगता है. इस पिच पर आर अश्विन ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 19.25 की उम्दा औसत के साथ 16 विकेट चटकाए हैं. इस मैदान पर आर अश्विन 2 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं. इस दौरान आर अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/145 का रहा है. ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए आर अश्विन घातक साबित हो सकते हैं. इस मैदान पर आर अश्विन के बाद सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने लिए हैं. इस मैदान पर रविंद्र जडेजा ने 9 विकेट अपने नाम किए हैं.
आर अश्विन ने अपने करियर में 96 टेस्ट मैचों में 496 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आर अश्विन 500 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं. ऐसा करने वाले आर अश्विन टीम इंडिया के दूसरे और वर्ल्ड के 9वें गेंदबाज बन जाएंगे. वहीं, आर अश्विन 7 विकेट लेते ही इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अब तक खेले गए 96 टेस्ट मैचों में आर अश्विन के नाम 34 बार पांच विकेट हॉल दर्ज हैं.