Rajasthan Royals vs Punjab Kings, Jaipur Weather Forecast: आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में उद्घाटन संस्करण की विजेता राजस्थान रॉयल्स का सामना तीसरे स्थान पर काबिज पंजाब किंग्स से होगा. यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स का 13वां और पंजाब किंग्स का 12वां मैच होगा. मौजूदा अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स 12 में से सिर्फ 6 अंकों के साथ नौवें पायदान पर है, जबकि पंजाब किंग्स ने अब तक 11 मैचों में 15 अंक अर्जित कर तीसरे स्थान पर जगह बनाई हुई है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम रहने वाला है. पंजाब प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी, वहीं राजस्थान अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स TATA IPL 2025 मैच से पहले जानें कैसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
इस मुकाबले से पहले इन दोनों टीमों की भिड़ंत इस सीजन में एक बार पहले भी हो चुकी है. 5 अप्रैल को मोहाली स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए उस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को 50 रनों से हराकर दमदार जीत दर्ज की थी. हालांकि, मौजूदा फॉर्म की बात करें तो राजस्थान अपने पिछले दो मुकाबलों में हार झेल चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स ने लगातार दो मुकाबले जीतकर लय हासिल की है. ऐसे में जयपुर में होने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है.
जयपुर का मौसम(Jaipur Weather Report)
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जाएगा. यह मैच 17 मई(रविवार) को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा. जयपुर में मौसम बेहद गर्म रहने की संभावना है और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बारिश की कोई आशंका नहीं है. मैच शुरू होने के समय तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, हालांकि जैसे-जैसे शाम होगी, तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच आमतौर पर बहुत ज्यादा रन बनाने वाली नहीं मानी जाती, लेकिन यदि बल्लेबाज़ अपने विकेट बचाते हुए कमजोर गेंदों पर आक्रामक शॉट्स खेलें, तो यहां 180 से 200 रन का स्कोर बनाना संभव है.













QuickLY