Shreyas Iyer Milestone: पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान घोषित किया है. मेगा ऑक्शन में श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदकर पंजाब किंग्स ने सभी को चौंका दिया. 30 वर्षीय श्रेयस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं, उनसे आगे सिर्फ ऋषभ पंत हैं, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. श्रेयस और पंत ने मिलकर मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा और आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक वेतन पाने वाले खिलाड़ी बने. यह भी पढ़ें: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले पंजाब किंग्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, श्रेयस अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
इतिहास रचने के कगार पर श्रेयस अय्यर
जब श्रेयस 2025 आईपीएल के पहले मैच में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे, तो वह तीन अलग-अलग आईपीएल टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले श्रेयस ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी की है. श्रेयस आईपीएल इतिहास में तीन टीमों की कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे, उनसे पहले कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ ऐसा कर चुके हैं. संगकारा ने पंजाब किंग्स (2010), डेक्कन चार्जर्स (2012) और सनराइजर्स हैदराबाद (2013) की कप्तानी की थी.
श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे कप्तान होंगे जो एक टीम को चैंपियन बनाने के बाद अगले ही सीजन में रिलीज कर दिए गए. वह पहले कप्तान हैं जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों को आईपीएल फाइनल तक पहुंचाया है. 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाया, जहां वे मुंबई इंडियंस से हार गए थे. 2024 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद पर धमाकेदार जीत के साथ खिताब दिलाया.
दूसरी टीम के साथ खिताब जीतने का मौका
श्रेयस के पास आईपीएल इतिहास में दो अलग-अलग टीमों के साथ खिताब जीतने वाले पहले कप्तान बनने का मौका है. हार्दिक पांड्या भी 2025 आईपीएल में इस उपलब्धि को हासिल करने की दौड़ में हैं. पंजाब किंग्स श्रेयस की कप्तानी में 17 साल पुराना खिताबी सूखा खत्म करना चाहेगा. श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले 17वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले युवराज सिंह, कुमार संगकारा, एडम गिलक्रिस्ट, जॉर्ज बेली, डेविड मिलर, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और शिखर धवन यह भूमिका निभा चुके हैं.