44 जवानों की शहादत के बाद भड़के दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर, पाकिस्तान को दी चेतावनी

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले से आहत पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि अब पाकिस्तान के साथ टेबल पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में बात होनी चाहिए.

गौतम गंभीर (Photo Credits: Instagram/gautamgambhirfans)

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले (Terror Attack) से आहत पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा है कि अब पाकिस्तान (Pakistan) के साथ टेबल पर नहीं बल्कि युद्ध के मैदान में बात होनी चाहिए.

जम्मू एवं कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमलवार ने गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया.

इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 44 जवान शहीद हुए हैं. गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, "हां, अलगाववादियों-आतंकियों और पाकिस्तान से बात तो जरूर होनी चाहिए लेकिन यह बात टेबल पर नहीं बल्कि अब युद्ध के मैदान में होनी चाहिए. अब बस बहुत हुआ."

यह भी पढ़े- पुलवामा आतंकी हमला: केंद्रीय मंत्री ने दिए फिर सर्जिकल स्ट्राइक के संकेत, कहा- शहीदों के खून की हर बूंद का लेंगे बदला

गंभीर ने यह ट्वीट उस समय किया था जब आतंकी हमले में शहीदों की संख्या 18 थी. लेकिन अब शहीद जवानों की संख्या 44 हो चुकी है.

Share Now

\