इस्लामाबाद, 21 जून: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan National Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में एक टीम खरीदने की इच्छा जताई है. दरअसल अख्तर पीएसएल 2021 (PSL 2021) के दूसरे चरण में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के प्रदर्शन से खासा नाराज हैं. लाहौर ने पीएसएल 2021 के पहले चरण में काफी उम्दा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम दूसरे चरण में कुछ खास कारनामा नहीं कर पाई. नतीजन टीम को आगे के मुकाबलों से बाहर होना पड़ा.
टीम के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इसे खरीदने की इच्छा जताई है. यही नहीं अख्तर इस फ्रेंचाइजी का नाम बदलकर लाहौर कलंदर्स की जगह लाहौर एक्सप्रेस (Lahore Express) करना चाहते हैं, ताकि टीम आगामी सीजन में उम्दा प्रदर्शन कर सके.
यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने विराट कोहली को आउट करने के लिए बनाया दो बेहतरीन प्लान
क्रिकविक के अनुसार शोएब अख्तर ने कहा, 'मैंने राणा बंधुओं से कहा कि मुझे अपनी टीम बेच दें. मैं इसका नाम बदलकर लाहौर एक्सप्रेस रखूंगा और प्रबंधन में भी बदलाव करूंगा. इस टीम के मालिक और प्रबंधन क्रिकेट को लेकर गंभीर नहीं हैं. ये लोग लाहौर ब्रांड को खराब कर रहे हैं.'
बता दें कि लाहौर कलंदर्स ने पीएसएल 2021 के पहले चरण में उम्दा प्रदर्शन की थी, हालांकि टीम दूसरे चरण में वह प्रदर्शन दोहराने में नाकामयाब रही. टीम को अपने दूसरे चरण के आखिरी चार मैचों में लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी है.
लाहौर कलंदर्स को उसके आखिरी मुकाबले में मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान्स (Multan Sultans) की टीम ने 90 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में मुल्तान ने 179 रन बनाए थे, वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम महज 89 रन पर ही ढेर हो गई.