नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) के अपने पहले ही मैच में चोटिल हो गए. क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) की ओर से खेलते हुए रसेल को इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) के गेंदबाज मोहम्मद मूसा (Mohammad Musa) की गेंद सिर पर आ लगी जिसके बाद वो गिर पड़े. तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने उन्हें रिप्लेस किया. नसीम को आंद्रे रसेल की जगह लिए जाने का फैसला इस्लामाबाद टीम को रास नहीं आया. उनके कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) नाराज दिख रहे थे. DC vs KKR 25th IPL Match 2021: आखिरी ओवरों में Andre Russell ने की छक्कों की बरसात, कोलकाता ने बनाए 154 रन
बता दें कि ये हादसा क्वेटा के पारी के 14वें ओवर में हुआ. आंद्रे रसेल ने मूसा के इस ओवर में लगातार दो छक्के लगाए. लेकिन वह मूसा की अगली गेंद, जो बाउंसर थी उसे पढ़ नहीं पाए. गेंद उनके हेलमेट पर लगी. सिर पर गेंद लगते ही फिजियो रसेल को चैक करने मैदान पर आए. रसेल ने इसके बाद बल्लेबाजी जारी रखी. लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए.
Get Well Soon Andre Russell 🤗
Take Care ❤️#IUvQG#HBLPSL6 #PSL6 pic.twitter.com/AAakUCnVXJ
— SportsFreak_Sameer (@Sidharth_World_) June 11, 2021
रसेल 6 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 34 वर्षीय रसेल स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाए गए. उन्हें बाद में अस्पताल ले जाया गया. चोट ज्यादा लगाने के कारण रसेल फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं भी न=दिखाई दिए. उनकी जगह नसीम शाह ने ली. नसीम को रसेल की जगह लिए जाने का फैसला इस्लामाबाद टीम को पसंद नहीं आया.
इस मैच में रसेल की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को करारी हार का सामना करना पड़ा. क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 133 रन बनाए. इस्लामाबाद ने 134 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर में ही हासिल कर लिया. न्यूज़ीलैण्ड के कोलिन मनरो के ताबड़तोड़ 90 रनों की पारी खेली. बता दें कि क्वेटा ग्लेडिएटर्स का अगला मैच आज पेशावर जाल्मी के खिलाफ है और रसेल के खेलने पर सस्पेंस है.