Yash Dayal in Trouble: 'शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया': क्रिकेटर यश दयाल पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार
Photo- @prashant10gaur/X

Yash Dayal in Trouble: आरसीबी और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक महिला ने उन पर पांच साल तक मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि यश ने उसे शादी का झांसा देकर रिश्ता बनाया और बाद में धोखा दिया. hindustantimes.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पहले 14 जून को गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इसके बाद महिला ने मामला सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोर्टल IGRS पर दर्ज कराया.

सीएम ऑफिस ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए इंदिरापुरम सर्किल ऑफिसर से 21 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है.

ये भी पढें: Yash Dayal Test Debut vs Bangladesh: क्या बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में यश दयाल करेंगे डेब्यू? जानें टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की कितनी है संभावना

यश दयाल पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप

बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे यश दयाल

 महिला ने सीएम ऑफिस से की शिकायत

'शादी का वादा करके धोखा दिया'

महिला की तरफ से दर्ज एफआईआर में कहा गया है, “मैं पिछले पांच सालों से यश दयाल के साथ रिश्ते में थी. उन्होंने मुझे शादी का वादा किया, अपने परिवार से मिलवाया और एक पति की तरह व्यवहार किया. इस भरोसे में मैं पूरी तरह उनके साथ जुड़ गई.”

शिकायत में यह भी बताया गया कि जब महिला ने यश से शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी. महिला ने आरोप लगाया कि यश ने आर्थिक रूप से भी उसका शोषण किया और इसी तरह कई और लड़कियों को भी धोखा दे चुके हैं.

मामले में निष्पक्ष जांच की मांग

महिला के पास आरोपों को साबित करने के लिए चैट रिकॉर्ड्स, स्क्रीनशॉट्स, वीडियो कॉल्स और फोटोज जैसे सबूत भी मौजूद हैं. उसने अपने आवेदन में यह अपील की है कि मामले की निष्पक्ष और जल्द जांच की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके.

एफआईआर में कहा गया है, “यह मामला सिर्फ मेरे लिए नहीं, उन सभी लड़कियों के लिए भी अहम है, जो इस तरह के झूठे वादों और भावनात्मक शोषण का शिकार होती हैं.”

यश दयाल की प्रतिक्रिया का इंतजार

गौरतलब है कि यश दयाल इस साल आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते नजर आए थे और अब तक उन्होंने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है.

इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है. कई लोग महिला को समर्थन दे रहे हैं तो कुछ इसे जांच पूरी होने तक ‘एकतरफा आरोप’ मान रहे हैं.