PBKS vs RR, IPL 2024 27th Match: आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ो पर एक नजर

पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पास लगातार 5 मैच जीतने का मौका था. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स की टीम इससे चूक गई. ऐसे में संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स उस मैच में दोहराई गलती को पंजाब किंग्स के खिलाफ नहीं करना चाहेगी.

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2024 26th Match: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 27वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन अबतक शानदार रहा है. टीम 5 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है.

पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के पास लगातार 5 मैच जीतने का मौका था. लेकिन, राजस्थान रॉयल्स की टीम इससे चूक गई. ऐसे में संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स उस मैच में दोहराई गलती को पंजाब किंग्स के खिलाफ नहीं करना चाहेगी. PBKS vs RR IPL 2024 Free Live Streaming: आईपीएल के 27वें मुकाबला में राजस्थान रॉयल्स से होगी पंजाब किंग्स की भिड़त, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अपने 5 में से 4 मैच जीते हुए हैं और पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद हैं, जबकि पंजाब किंग्स ने 5 में से 2 मैच जीते हैं और फिलहाल 8वें पायदान पर बनी हुई है. इस बीच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड-टू-हेड

बता दें कि आईपीएल के इतिहास में अब तक पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 26 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स को 11 मैच में जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 15 मुकाबले जीते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों के एक-एक मुकाबले जीते थे. वहीं, आईपीएल 2022 में दोनों टीम के बीच खेला गया एकमात्र मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से जीता था.

पंजाब किंग्स से इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल

पंजाब किंग्स की मौजूदा टीम से कप्तान शिखर धवन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 24 मैचों में 32.33 की औसत और 129.82 की स्ट्राइक रेट से 679 रन बनाए हैं. इस बीच शिखर धवन ने नाबाद 86 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 7 अर्धशतक लगाए हैं. शिखर धवन के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 पारियों में 31.40 की औसत से 157 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो हर्षल पटेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 12 मैचों में 16.22 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं.

राजस्थान रॉयल्स से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा टीम से कप्तान संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 मैचों में 39 की औसत और 143.85 की स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं. इस बीच संजू सैमसन ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. संजू सैमसन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 पारियों में 36.25 की औसत और 155.91 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मैचों में 18.79 की औसत से 29 विकेट लिए हैं.

चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े

इस मैदान पर घरेलू क्रिकेट के 23 टी20 क्रिकेट मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 8 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 148 रन और दूसरी पारी का 116 रन है. आईपीएल में इस सीजन 2 मैच खेले गए हैं, जिसमें एक मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली और एक बाद वाली टीम ने जीता है. इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद 182/9 ने बनाए है.

Share Now

\