PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 58वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पंजाब (Punjab) के होमग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. ये इस सीजन में दोनों टीमों की ये दूसरी भिड़त होगी. पिछली भिड़ंत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी.
इससे पहले पंजाब किंग्स को धर्मशाला में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में पंजाब किंग्स की निगाहें अब उस हार को भुलाकर जीत की पटरी पर लौटने पर होगी. PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match Preview: विराट कोहली को रोकना पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती, धर्मशाला में कुछ ऐसा है 'रन मशीन' का रिकॉर्ड
इस सीजन में पंजाब किंग्स ने अबतक कुल 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को 4 मैच में जीत हैं और 7 में शिकस्त झेलनी पड़ी है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 11 मुकाबले खेले हैं. आरसीबी भी 4 ही मुकाबले जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
हेड डू हेड
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार भिड़ंत होगी. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया था. आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि पंजाब किंग्स ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था. इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 24 रन से अपने नाम किया था.
पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 26 मैच खेले हैं. इस दौरान शिखर धवन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 25 पारियों में 123.97 की स्ट्राइक रेट से 724 रन बनाने में सफल रहे हैं. शिखर धवन के बल्ले से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 अर्धशतक निकले हैं. शिखर धवन के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 5 मैचों में 52.20 की औसत और 177.55 की स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं. गेंदबाजी कगिसो रबाडा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 8 मैचों में 12.50 की औसत से 18 विकेट चटकाए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31 मुकाबले खेले हैं. इसकी 31 पारियों 'किंग' कोहली ने 33.50 की औसत और 129.73 की स्ट्राइक रेट से 938 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली के अलावा फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 मैचों में 57.07 की औसत और 145.00 की स्ट्राइक रेट से 799 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 31.40 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं.
धर्मशाला स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में आईपीएल के 12 मैच खेले गए हैं. इस दौरान पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज 1 ही मैच खेला है, जिसमें उन्हें 111 रन से हार का सामना किया है. इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने अबतक 5 मैच जीते हैं और 7 में हार का सामना किया है.