PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match Head to Head And Pitch Report: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलेगी पंजाब किंग्स से कड़ी चुनौती, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 11 मैच में 8 अंक हैं और अगर आरसीबी अपने तीनों मैच जीत लेती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. पंजाब किंग्स का भी यही हाल है. पंजाब किंग्स भी पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है. पंजाब किंग्स के भी 8 अंक हैं. हालांकि, इन दोनों में से कोई एक ही टीम 14 अंक तक पहुंच पाएगी.
PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match Head to Head Record: पंजाब (Punjab) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 58वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में सैम करन (Sam Curran) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) एक बार फिर आपस में टकराएंगी. ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला खास होगा, क्योंकि जो भी टीम हारेगी, उसके लिए टॉप 4 में पहुंच पाना लगभग असंभव सा हो जाएगा. PBKS vs RCB, IPL 2024 58th Match Stats And Record Preview: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दो ऐसी टीमें हैं, जो पहले सीजन से आईपीएल खेल रही हैं, लेकिन अभी तक एक भी बार खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई हैं. आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों का एक सा हाल है. पंजाब किंग्स ने 11 मुकाबले हैं और टीम ने 4 जीते और 7 गंवाए हैं. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 4 जीते और 7 मैच हारे हैं. दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं. नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से आरसीबी 7वें और पंजाब किंग्स 8वें पायदान पर है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस सीजन में दोनों टीमों के बीच दूसरी बार भिड़ंत होगी. पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया था. आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 15 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि पंजाब किंग्स ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीम के बीच 1 मैच खेला गया था. इस मुकाबले को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 24 रन से अपने नाम किया था.
पिच रिपोर्ट
धर्मशाला में अगले मुकाबले के लिए हाईब्रिड पिच तैयार की गई है. इस पिच पर उछाल अच्छा होगा और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं आएगा. यानी बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आएगी, जिसका फायदा बल्लेबाज अच्छे से उठा सकते हैं. हालांकि मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाज अपना जलवा दिखा सकते हैं. धर्मशाला में इससे पहले भी हाईस्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते रहे हैं, जो इस बार भी हो सकता है, लेकिन अगर स्पिनर्स की बात करें तो माना जा रहा है कि उनके लिए इस पिच पर ज्यादा कुछ नहीं होगा. इस मैदान पर 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से रन चेज करने वाली टीम ने 6 मैच जीते हैं.
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 11 मैच में 8 अंक हैं और अगर आरसीबी अपने तीनों मैच जीत लेती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. पंजाब किंग्स का भी यही हाल है. पंजाब किंग्स भी पॉइंट्स टेबल में 8वें पायदान पर है. पंजाब किंग्स के भी 8 अंक हैं. हालांकि, इन दोनों में से कोई एक ही टीम 14 अंक तक पहुंच पाएगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पंजाब किंग्स: जाॅनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, यश दयाल, विजयकुमार वैशाक, मयंक डागर.