PBKS vs MI, TATA IPL 2025 Qualifier 2 Match Toss Update And Live Scorecard: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Punjab Kings vs Mumbai Indians, TATA Indian Premier League 2025 Qualifier 2 Match Toss Update And Live Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आज यानी 01 जून को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad ) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा हैं. एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मुंबई इंडियन्स ने रोमांचक 20 रन देकर क्वालीफायर-2 में एंट्री कर ली है. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम पहले क्वालीफायर में आरसीबी (RCB) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं हारने वाली टीम का सफर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में यहीं पर समाप्त हो जाएगा. जबकि जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश करेगी. इस बीच पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के इस मुकाबले में दोनों टीमें इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं. यह भी पढ़ें: PBKS vs MI, TATA IPL 2025 Qualifier 2 Match Toss Winner Prediction: पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा महामुकाबला, यहां जानें कौनसी टीम जीत सकती हैं टॉस

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, रीस टॉपले.

पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड

लीग स्टेज के बाद पंजाब किंग्स पहले और मुंबई इंडियंस की टीम चौथे पायदान पर रही थी. जीतने वाली फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी तो हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्‍म हो जाएगा. आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई हैं. पंजाब किंग्स ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस को 17 मुकाबलों में जीत नसीब हुई हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच फैंस को कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.