Parvez Hossain Emon Milestone: UAE के खिलाफ पहले टी20 में पार्वेज हुसैन इमोन ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के लिए जड़ा सबसे तेज़ T20I शतक, देखें वीडियो
पार्वेज हुसैन इमोन(Photo Credit: X@ICC)

United Arab Emirates National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: शारजाह में खेले गए यूएई बनाम बांग्लादेश पहले T20I मुकाबले में 22 वर्षीय पार्वेज हुसैन इमोन ने एक ऐतिहासिक पारी खेलते हुए अपने देश के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया. यह मुकाबला ना सिर्फ बांग्लादेश की 27 रन की जीत के लिए याद किया जाएगा, बल्कि पार्वेज के बल्ले से निकले तूफानी शतक के लिए भी क्रिकेट प्रेमियों के जेहन में हमेशा बना रहेगा. महज अपना आठवां T20I मैच खेल रहे पार्वेज ने 53 गेंदों पर शतक जड़ते हुए बांग्लादेश के लिए सबसे तेज T20I सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इस दौरान उन्होंने तमीम इकबाल द्वारा बनाए गए 60 गेंदों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. यह उनका पहला T20I शतक था. रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात को 27 रनों से रौंदा, हसन महमूद ने चटकाए 3 विकेट, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; यहां देखें UAE बनाम BAN मैच का स्कोरकार्ड

पार्वेज की इस धमाकेदार पारी में नौ छक्के शामिल थे, जो कि बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक T20I पारी में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड रिषाद हुसैन के नाम था, जिन्होंने आठ छक्के जड़े थे. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. पार्वेज की शतकीय पारी इस स्कोर का आधार बनी. इसके जवाब में मेज़बान यूएई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 164 रन ही बना सकी और 27 रनों से मुकाबला हार गई.

परवेज़ हुसैन इमोन ने रचा इतिहास

बांग्लादेश के लिए सबसे तेज टी20 शतक

इस जीत के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. पार्वेज की यह पारी ना सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि थी, बल्कि यह बांग्लादेश क्रिकेट को एक नई ऊर्जा देने वाली भी साबित हुई है. उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया है कि बांग्लादेश की युवा पीढ़ी टी20 क्रिकेट में भी बड़ा प्रभाव छोड़ने को तैयार है.