Pakistan vs Sri Lanka, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: देखें आज ब्रिस्टल काउंटी मैदान में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 11वें मुकाबले में आज ब्रिस्टल (Bristol) के ब्रिस्टल काउंटी मैदान (Bristol County Ground) में पाकिस्तान (Pakistan) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है.
PAK vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 11वें मुकाबले में आज ब्रिस्टल (Bristol) के ब्रिस्टल काउंटी मैदान (Bristol County Ground) में पाकिस्तान (Pakistan) का सामना श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ है. बता दें कि दोनों ही ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में जीत दर्ज की थी. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आज का मैच भी काफी रोमांचक होने वाला है. अगर बात करें ब्रिस्टल काउंटी मैदान के विकेट और मौसम की तो आज कुछ तरह से हो सकता है-
कैसा रहेगा मौसम का हाल:
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच के दौरान आज मौसम एजेंसी Accuweather के अनुसार बारिस होने की संभावना है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पुरे मैच के दौरान आसमान में बादल भी छाए रहेंगे.
कैसा रहेगा विकेट का हाल:
ब्रिस्टल काउंटी का मैदान बल्लेबाजों की मददगार करने वाली विकेट है. हां अगर मैच के दौरान बारिस होती है तो विकेट का रुख चेंज हो सकता है.
संभावित टीमें इस प्रकार है-
श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फनार्डो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.