मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बुधवार को पाकिस्तान (Pakistan) और नेपाल (Nepal) के बीच खेला गया. एशिया कप के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. एशिया कप में इस बार टीम इंडिया (Team India) अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच कल यानी 2 सितंबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले की हर किसी को बेसब्री से इंतजार है.
टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी. IND vs PAK, Asia Cup 2023 3rd Match: हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले विराट कोहली से मिले हारिस रऊफ, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
पाकिस्तान के खिलाफ जब भी मुकाबला होता है टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता हैं. 'रन मशीन' कोहली का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार है. विराट कोहली मैच में अगर शतक जड़ देते हैं तो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. पल्लेकल में खेले जाने वाले इस हाई वोल्टेज मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
विराट कोहली तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड
अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में चेज मास्टर विराट कोहली ने 265 पारियों में 57.32 की शानदार औसत के साथ 12,898 रन बनाए हैं. अगर विराट कोहली एशिया कप में 102 रन बना लेते हैं तो इस फॉरमेट में 13 हजार रन बनाने वाले पांचवे और सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे.
वनडे क्रिकेट में इस आंकड़े तक सबसे तेजी से पहुंचने की रिकॉर्ड फिलहाल टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में ये अनोखा कारनामा किया था. ऐसे में विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 55 पारियों में महज 102 रनों की दरकार है.
वनडे के 13 हजारी बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर – 321 पारियां
रिकी पोंटिंग – 341 पारियां
कुमार संगकारा- 363 पारियां
सनथ जयसूर्या – 416 पारियां
टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक 132 वनडे मैच खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 55 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, 73 मैचों में पाकिस्तान टीम को जीत मिली है. 4 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अबतक का सबसे बड़ा स्कोर 356 रन बनाया था. सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो वह 79 रन है. आखिरी 5 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया को 4 मैच में जीत मिली है.
एशिया कप में दोनों टीमों के आंकड़े
एशिया कप के वनडे फॉरमेट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 13 मुकाबले हुए हैं. इन दौरान टीम इंडिया ने सात मुकाबले जीते हैं. वहीं, 5 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें टीम इंडिया ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है.