Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test 2024: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल यानी 24 अक्टूबर गुरुवार से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में होगी. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) करेंगे. ऐसे में मेजबान टीम की नजर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी.
दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में वापसी करना की कोशिश होगी और पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है. तीसरे टेस्ट मैच रोमांचक होने की उम्मीद है. Pakistan vs England Test Stats: टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं पाकिस्तान और इंग्लैंड का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन, यहां जानें तीसरे मुकाबले से जुड़ी आंकड़ें और अन्य सभी अहम बातें
अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. आखिरी बार पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2015 में टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में लगभग एक दशक बाद पाकिस्तान की टीम फिर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना चाहेगी. ऐसे में चलिए तीसरे टेस्ट से जुड़ी जरूरी बातें जानते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों देशों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 90 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 30 मैच में जीत दर्ज की हैं. जबकि, 22 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. वहीं 39 मैच ड्रॉ रहे हैं. पाकिस्तान ने अपने घर पर 5 टेस्ट में इंग्लैंड को हराया है और 6 में हार का सामना किया है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 टेस्ट सीरीज में हराया है. दूसरी तरफ, इंग्लैंड ने 11 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को धुल चटाई है.
पिच रिपोर्ट (PAK vs ENG 3rd Test Pitch Report)
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. रावलपिंडी के मैदान पर स्पिनर्स कोहराम मचा सकते हैं. रावलपिंडी के ग्राउंड स्टाफ ने भी मुल्तान की तरह यहां भी बड़े-बड़े पंखे और हीटरों का लगातार इस्तेमाल करते हुए पिच को रूखा और सूखा कर दिया है, ऐसे में तीसरे टेस्ट में स्पिनर्स को काफी फायदा मिलना तय है. बल्लेबाजों को शुरुआत में थोड़ी मदद जरूर मिल सकती है क्योंकि आउटफील्ड तेज होगा. जैसे-जैसे मैच के दिन आगे बढ़ेंगे ये पिच स्पिनर्स के लिए और भी फायदेमंद होती जाएगी.
मौसम का हाल
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच रावलपिंडी में कल से खेला जाएगा. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, 24 अक्टूबर को शहर का तापमान दिन में 30 डिग्री सेल्सियस और रात में 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं. दिन में आसमान आंशिक रूप से बादल नजर आ सकते हैं, लेकिन रात में मौसम साफ रहेगा. दिन में आर्द्रता 51% और रात में 74% रहेगी. पहले दिन दिन बारिश की संभावना केवल 3% है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान की टीम: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, साजिद खान, नोमान अली और जाहिद महमूद.
इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच और शोएब बशीर.