Pakistan vs England 3rd Test Key Players To Watch: कल से खेला जाएगा पाकिस्तान और इंग्लैंड के तीसरा टेस्ट, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
PAK vs ENG (Photo: @TheRealPCB/@englandcricket)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 3rd Test 2024: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच कल यानी 24 अक्टूबर गुरुवार से खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में होगी. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स (Ben Stokes) करेंगे. ऐसे में मेजबान टीम की नजर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. Pakistan vs England 3rd Test Pitch And Weather Report: तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट में वापसी करना की कोशिश होगी और पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है. तीसरे टेस्ट मैच रोमांचक होने की उम्मीद है.

अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. आखिरी बार पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2015 में टेस्ट सीरीज जीती थी. ऐसे में लगभग एक दशक बाद पाकिस्तान की टीम फिर से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतना चाहेगी. ऐसे में चलिए तीसरे टेस्ट से जुड़ी जरूरी बातें जानते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों देशों की भिड़ंत में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है. अब तक पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कुल 90 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम ने 30 मैच में जीत दर्ज की हैं. जबकि, 22 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. वहीं 39 मैच ड्रॉ रहे हैं. पाकिस्तान ने अपने घर पर 5 टेस्ट में इंग्लैंड को हराया है और 6 में हार का सामना किया है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 8 टेस्ट सीरीज में हराया है. दूसरी तरफ, इंग्लैंड ने 11 टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को धुल चटाई है.

इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

सऊद शकील: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज सऊद शकील ने पिछले 10 मैचों में 849 रन बनाए हैं. इस दौरान सऊद शकील की औसत 49.94 और स्ट्राइक रेट 47.61 है. सऊद शकील की हालिया फॉर्म टीम के लिए बेहद अहम है. तीसरे टेस्ट में सऊद शकील बड़ी पारी खेल सकते हैं.

आगा सलमान: पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर आगा सलमान ने 10 पिछले मैचों में 814 रन बनाए हैं. इस दौरान आगा सलमान की औसत 58.14 और स्ट्राइक रेट 69.69 है. आगा सलमान बड़े स्कोर बनाने के साथ-साथ टीम को मुश्किल परिस्थितियों से निकालने में माहिर हैं.

नोमान अली: पाकिस्तान के फिरकी मास्टर नोमान अली ने पिछले 3 मैचों में 21 विकेट लिए हैं. इस दौरान नोमान अली की इकॉनमी रेट 3.2 और स्ट्राइक रेट 31 है. नोमान अली की स्लो गेंदबाजी और सही लाइन-लेंथ से वह पाकिस्तान के स्पिन आक्रमण के अहम कड़ी हैं.

जो रूट: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने पिछले 10 मैचों में 1223 रन बनाए हैं. इस दौरान जो रूट की औसत 81.53 और स्ट्राइक रेट 61.83 है. जो रूट की स्थिर बल्लेबाजी ने इंग्लैंड को कई अहम मैचों में जीत दिलाने में मदद की है. तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट अपनी बड़ी पारी से बड़ा उलटफेर कर सकते हैं.

शोएब बशीर: इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज शोएब बशीर ने पिछले 9 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. इस दौरान शोएब बशीरकी इकॉनमी रेट 3.48 और स्ट्राइक रेट 61.82 है. शोएब बशीर की किफायती गेंदबाजी और विकेट लेने की क्षमता ने टीम को कई अहम मौकों पर फायदा दिलाया है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पाकिस्तान की टीम: सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, साजिद खान, नोमान अली और जाहिद महमूद.

इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ, गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच और शोएब बशीर.