ICC Champions Trophy 2025: कई महीनों के विवाद और चर्चाओं के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) मिलकर करेंगे. यह निर्णय आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच लंबे समय से चल रहे विचार-विमर्श के बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत लिया गया. इस हाइब्रिड मॉडल के अनुसार, भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे. हालांकि, यदि भारत इन मैचों में क्वालीफाई नहीं करता है, तो ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित किए जाएंगे. ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इन भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन; जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा किस पायदान पर
इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास 1998 से शुरू हुआ था. भारत और ऑस्ट्रेलिया दो बार इस खिताब को जीत चुके हैं. यह टूर्नामेंट साल 2017 के बाद पहली बार खेला जाएगा. बीसीसीआई जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर देगी.
भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फ़रवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इस टूर्नामेंट में टॉप 8 टीम हिस्सा लेती है. सुरक्षा चिताओं की वजह से टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी वहीं ,बाकी सारे मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाने वाले हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अभी तक 8 सीजन खेले गए हैं. इस दौरान इन 8 सीजन में सिर्फ 2 ही टीम ने 2 बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया हैं. टीम इंडिया का नाम इस लिस्ट में दर्ज हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन शरूआत से ही अच्छा रहा हैं.
टीम इंडिया ने 1998 में हुए पहले सीजन में हिस्सा लिया था. अभी तक टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में कुल 29 मुकाबले खेले हैं. इन 29 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 18 मुकाबले जीते हैं, 8 मुकाबले गवाए हैं. वही 3 मुकाबले का परिणाम नहीं निकल पाया था. इस दौरान टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में जीत प्रतिशत 62.06% हैं.
टीम इंडिया अपना मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाता है तो इसी मैदान पर मुकाबला खेलेगा. चलिए जानते हैं कि दुबई के मैदान पर वनडे में टीम इंडिया ने कितने मैच खेले हैं और रिकॉर्ड कैसा रहा है.
दुबई स्टेडियम में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 5 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच ट्राई रहा था. टाई मुकाबला टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया दुबई के मैदान पर हॉन्ग कॉन्ग, पाकिस्तान और बांग्लादेश को हरा चुकी है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर वनडे और टी20 मुकाबले मिलाकर कुल 15 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 10 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि 4 मैचों में हार का सामना किया है.
पाकिस्तान के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैच खेले हैं. इस दौरान दोनों मैचों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दिया है. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इस मैदान पर खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मैच में 20 फरवरी को टीम इंडिया की बांग्लादेश से भिड़ंत होगी. इसके बाद 23 फरवरी को टीम इंडिया और पाकिस्तान का मैच खेला जाएगा. फिर टीम इंडिया 2 मार्च को न्यूजीलैंड की खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगी.