Pakistan vs England 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 492 रन; यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
PAK vs ENG (Photo: @TheRealPCB)

Pakistan National Cricket Team vs England National Cricket Team 1st Test 2024 Day 4 Live Streaming: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल आज यानी 10 अक्टूबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 101 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 492 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जो रूट और हैरी ब्रूक ने शतक जड़ा. फिलहाल जो रूट 277 गेंदों में 176 रन और हैरी ब्रूक 173 गेंदों में 141 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह, शाहीन अफरीदी और आमेर जमाल को 1-1 मिला. चौथे दिन का खेल काफी रोमांचक होगा. दूसरी ओर, पाकिस्तान की पहली पारी दूसरे दिन 149 ओवर में 556 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से दूसरे दिन सलमान आगा ने 119 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा जैक लीच ने 3 विकेट चटकाए. यह भी पढें: 2024 ICC Women’s T20 World Cup Points Table Update: श्रीलंका को 82 रनों से हराकर अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंचीं टीम इंडिया, यहां देखें टी20 विश्व कप के पॉइंट्स टेबल का हाल

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल कब खेला जाएगा?

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल 10 अक्टूबर बुधवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में किसी भी टीवी चैनल पर पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का सीधा प्रसारण नहीं होगा. हालांकि लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल का लुफ्त उठा सकतें हैं.

पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11:

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेट-कीपर), सलमान अली आगा, आमिर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर