Pakistan vs Bangladesh 2nd Test: बारिश की भेंट चढ़ा पहले दिन का खेल, इतिहास रचने के बेहद करीब बांग्लादेश की टीम

पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम को पहली पारी 448 रन के स्कोर पर घोषित करना बहुत भारी पड़ा था. बांग्लादेश ने ना सिर्फ पहली पारी में 565 रन बना डाले, बल्कि पाकिस्तान की दूसरी पारी को महज 146 के स्कोर पर समेट दिया था. इससे पांचवें दिन बांग्लादेश ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.

बांग्लादेश (Photo credit: Twitter/BCBTigers)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 30 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) दूसरा टेस्ट खेला जाने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी (Rawalpindi) के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में से खेला जाएगा. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया. पहले टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. सीरीज का पहला टेस्ट गंवाने के बाद पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के प्वाइंट्स टेबल में हालत काफी खराब हो गया.

भारी बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है. दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टॉस तक नहीं हुआ. दोपहर के समय अंपायरों ने मैदान और पिच को परखा भी, लेकिन बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. जिसके बाद पहले दिन रद्द करने का फैसला किया गया. Pakistan Equation For World Test Championship 2023-2025 Final: क्या पाकिस्तान अब भी वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में कर सकता हैं क्वालीफाई, समझें पूरा गणित

बता दें कि कल यानी 31 अगस्त को भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. इसलिए दूसरे दिन का खेल भी रद्द किया जा सकता है. इससे पहले 29 अगस्त को भी मैदान गीला था, जिसके बाद टीम प्रैक्टिस तक नहीं कर पाई थीं.

इतिहास रचने के बेहद करीब बांग्लादेश

बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं. इन सभी सीरीज में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. मगर इस बार नजमुल शांतो की कप्तानी में बांग्लादेश के पास इतिहास रचने का मौका है. पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत थी. नजमुल हशन शांतो की अगुवाई में बांग्लादेश अगर सीरीज का दूसरा टेस्ट भी जीत लेती हैं या ड्रॉ भी करा लेती है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी. बता दें कि पाकिस्तान ने 5 टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को शिकस्त दी है.

पहले टेस्ट में पाकिस्तान की टीम को पहली पारी 448 रन के स्कोर पर घोषित करना बहुत भारी पड़ा था. बांग्लादेश ने ना सिर्फ पहली पारी में 565 रन बना डाले, बल्कि पाकिस्तान की दूसरी पारी को महज 146 के स्कोर पर समेट दिया था. इससे पांचवें दिन बांग्लादेश ने 10 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. ऐसे में बांग्लादेश इस सीरीज को 1-0 से जीत सकता हैं, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली टेस्ट सीरीज जीत होगी.

Share Now

संबंधित खबरें

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Scorecard: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के दूसरे दिन हो रहा हैं रोमांचक मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

PAK vs WI 1st Test 2025 Day 2 Live Streaming: पहले टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Match Preview: दूसरे दिन पाकिस्तान के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 1 Full Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, पाकिस्तान ने 4 विकेट खोकर बनाए 143 रन, सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने खेली अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहले दिन का पूरा हाइलाइट्स

\