Pakistan vs Bangladesh 1st T20I Match Winner Prediction: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 1st T20I Match 2025 Winner Prediction: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला टी20 मुकाबला आज यानी 28 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में भारतीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. उसके स्पीड स्टार मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) हाथ में लगी चोट की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस सीरीज में पाकिस्तान की अगुवाई सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) कर रहे हैं. जबकि, बांग्लादेश की कमान लिटन दास (Litton Das) के कंधों पर हैं. Pakistan vs Bangladesh 1st T20 2025 Live Streaming: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहले टी20 में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

तीन मैचों की यह सीरीज पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के लिए अगले साल भारत में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी का मैदान साबित होगी. खासकर घरेलू टीम इस प्रारूप में लगातार निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. यह श्रृंखला पांच दिनों तक चलेगी, जिसमें दूसरा मैच शुक्रवार, 30 मई को होगा और अंतिम मैच रविवार, 1 जून को होगा. वहीं बांग्लादेश की टीम भी इस सीरीज में अपना दमखम दिखाना चाहेगी. बांग्लादेश की कमान लिटन दास के हाथों में होगी. जबकि सलमान अली अघा पाकिस्तान की कप्तानी करेंगे. दोनों टीमें संतुलित हैं. ऐसे में एक रोमांचक मैच की उम्मीद होगी.

दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 25 मई से 3 जून तक फैसलाबाद और लाहौर में खेली जाएगी. शुरुआत में फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) के तहत तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज के रूप में निर्धारित इस दौरे को संशोधित कर पांच टी20 मैच शामिल किए गए हैं. 21 मई को बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान पहुंचेगी और 22 से 24 मई तक इकबाल स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. इससे पहले पहले ये सीरीज तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज के रूप में निर्धारित थी लेकिन अब इस दौरे को संशोधित कर पांच टी20 मैच की सीरीज कर दी गई है.

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज का पूरा शेड्यूल

25 मई: पहला टी20 : इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद

27 मई: दूसरा टी20 : इकबाल स्टेडियम, फैसलाबाद

30 मई: तीसरा टी20 : गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

01 जून: चौथा टी20 : गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

03 जून: पांचवां टी20 : गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs BAN Head To Head Record)

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अबतक 19 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम को महज तीन मैचों में जीत मिली हैं.

ये टीम मार सकती हैं बाजी (PAK vs BAN Match Winner Prediction)

बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. पाकिस्तान के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे सीरीज का पहला मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

पाकिस्तान की जीत की संभावना: 58%

बांग्लादेश की जीत की संभावना: 42%.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सईम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, शमीम हुसैन, जेकर अली, हसन महमूद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान, रिशाद हुसैन.

नोट: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.