Pakistan Champions Cup 2024 Points Table: चैंपियंस वनडे कप के पहले मुकाबले में मार्कहॉर्स ने पैंथर्स को 160 से हराया, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

टूर्नामेंट के सभी मैच फ़ैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल पांच (डॉल्फिन, लायंस, स्टैलियन्स, पैंथर्स और मार्कहॉर्स) टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉरमेट में खेला जाएगा, जिसके लीग स्टेज में कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि नॉकआउट स्टेज को मिलाकर कुल 14 मैच खेले जाने हैं.

पाकिस्तान चैंपियंस कप 2024 (Photo Credits: Twitter)

Pakistan Champions Cup 2024: पाकिस्तान चैंपियंस कप 2024 (Pakistan Champions Cup 2024) का आगाज 12 सितंबर से हो गया है. इस टूर्नामेंट में बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और शादाब खान (Shadab Khan) जैसे कई पाकिस्तानी स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. ग्रुप स्टेज में कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद 24 और 25 सितंबर को क्वालीफ़ायर और एलिमिनेटर 1 खेला जाएगा. 27 सितंबर को एलिमिनेटर 2 मुकाबला होगा. जबकि 29 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. Pakistan Champions Cup 2024 Schedule: पाकिस्तान चैंपियंस कप के शेड्यूल का ऐलान, टाइम टेबल के साथ देखें PCB वन-डे क्रिकेट टूर्नामेंट का फिक्स्चर

टूर्नामेंट के सभी मैच फ़ैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल पांच (डॉल्फिन, लायंस, स्टैलियन्स, पैंथर्स और मार्कहॉर्स) टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉरमेट में खेला जाएगा, जिसके लीग स्टेज में कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि नॉकआउट स्टेज को मिलाकर कुल 14 मैच खेले जाने हैं.

इस सीजन का पहला मुकाबला 12 सितंबर को मार्कहॉर्स और पैंथर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मार्कहॉर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 347 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर्स की पूरी टीम 34.5 ओवर में 187 रन बनाकर सिमट गई. मार्कहॉर्स की टीम यह मुकाबला 160 रनों से जीत ली. इसके साथ ही पॉइंट्स टेबल में मार्कहॉर्स की टीम टॉप पर हैं.

इस टूर्नामेंट में अब हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेगा. इस टूर्नामेंट में हर मैच के बाद सबकी निगाहें पॉइंट्स टेबल पर होती हैं, क्योंकि लीग स्टेज तक सारी लड़ाई इसके लिए ही होती है. अंक और नेट रन रेट टीम की पोजीशन पर असर डालते हैं.

पाकिस्तान चैंपियंस कप 2024 पॉइंट्स टेबल:

 Team M W L T D N/R PT NRR
 Markhors (Pakistan) 1 1 0 0 0 0 16 3.200
 Panthers (Pakistan) 1 0 1 0 0 0 0 -3.200
 Dolphins (Pakistan)
 Lions (Pakistan)
 Stallions (Pakistan)

शेड्यूल के मुताबिक, लीग स्टेज के बाद प्वॉइंट्स टेबल की टॉप दो टीमें क्वालीफायर-1 में खेलेंगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर 1 में एक-दूसरे से टकराएंगी. इस मुकाबले में जो जीतेगा वह एलिमिनेटर 2 में क्वालीफायर-1 की हारने वाली टीम से भिड़ेगी. वहीं फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा.

सभी मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे पीकेटी (पाकिस्तान समय) से खेले जाने हैं, जो कि 3:30 बजे (भारतीय मानक समय) है. इस टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में नहीं होगी. ऐसे में भारत में फैंस को वेबसाइट पर स्कोरकार्ड देखकर काम चलाना पड़ेगा. लेकिन पाकिस्तान की बात करें तो दर्शक इसे ‘ए स्पोर्ट्स एचडी’, ‘जीईओ सुपर’ और ‘पीटीवी स्पोर्ट्स’ पर देख सकते हैं. वहीं विदेशों में विल्लो एचडी पर इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

Share Now

\