Pakistan Beat South Africa, 3rd ODI Match 2025 Scorecard: तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से रौंदा, मोहम्मद रिज़वान और सलमान आगा ने खेली शतकीय पारी; यहां देखें PAK बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड
सलमान आगा और मोहम्मद रिज़वान (Photo Credits: Twitter/PCB)

Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 3rd ODI Match 2025 Scorecard: पाकिस्तान वनडे ट्राई-सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 12 फरवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने ट्राई सीरीज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. पाकिस्तान की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में है. जबकि दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं. Pakistan vs South Africa, 3rd ODI Match 2025 Scorecard: तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के सामने रखा 353 रनों का टारगेट, हेनरिक क्लासेन और मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

यहां देखें PAK बनाम SA मैच का स्कोरकार्ड:

इस बीच तीसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 51 रन बोर्ड पर जड़ दिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 352 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान हेनरिक क्लासेन ने 56 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के लगाए. हेनरिक क्लासेन के अलावा युवा बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 83 रन बनाए.

दूसरी तरफ, पाकिस्तान की टीम को शाहीन शाह अफरीदी ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पाकिस्तान की ओर से ने दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. शाहीन शाह अफरीदी के अलावा नसीम शाहऔर ख़ुशदिल शाह ने एक-एक विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 353 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज बेहतरीन रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 57 रन बोर्ड पर लगा दिए. पाकिस्तान की टीम ने 49 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 134 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान सलमान आगा ने 103 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्के लगाए. सलमान आगा के अलावा मोहम्मद रिज़वान ने नाबाद 122 रन बनाए.

दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को वियान मुल्डर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से वियान मुल्डर ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. वियान मुल्डर के अलावा कॉर्बिन बॉश और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिए. इस ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला के बीच शुक्रवार यानी 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी: 352/5, 50 ओवर (टेम्बा बावुमा 82 रन, टोनी डी ज़ोरज़ी 22 रन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के 83 रन, काइल वेरिन नाबाद 44 रन, हेनरिक क्लासेन 87 रन, वियान मुल्डर 2 रन और कॉर्बिन बॉश नाबाद 15 रन.)

पाकिस्तान की गेंदबाजी: (शाहीन शाह अफरीदी 2 विकेट, नसीम शाह 1 विकेट और ख़ुशदिल शाह 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

पाकिस्तान की बल्लेबाजी: 355/4, 49 ओवर(बाबर आजम 23 रन, फखर जमान 41 रन, सऊद शकील 15 रन, सलमान आगा 134 रन तैय्यब ताहिर नाबाद 4 रन और मोहम्मद रिज़वान नाबाद 122 रन.)

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (वियान मुल्डर 2 विकेट, लुंगी एनगिडी 1 विकेट और कॉर्बिन बॉश 1 विकेट).