पाकिस्तानी बल्लेबाज उमर अकमल पर पीसीबी की बड़ी कार्रवाई, लगा 3 साल का बैन
पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल (Photo: Getty)

पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) को लेकर अनुशासन समिति के चेयरमैन फजर ए मिरान (Fazal-e-Miran Chauhan) ने अपना फैसला सुना दिया है. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उमर अकमल को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 3 सालों के लिए बैन कर दिया है. दरअसल पीसीबी (Pakistan Cricket Board ) की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई ने उमर पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप लगाया था. जिसके बाद इसकी सुनवाई लाहौर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में होनी थी. उमर अकमल को पीसीबी ने 20 फरवरी 2020 को आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर निलंबित कर दिया था. उमर अकमल अपने दुर्व्यवहार के कारण अक्सर पाकिस्तानी मीडिया के सुर्खियों में रहे हैं.

29 वर्षीय उमर अकमल ने 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 T20I में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, क्रमशः 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं. उमर अकमल ने अब तक 121 वनडे और 84 इंटरनेशनल ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच खेले हैं. बात दें कि अकमल पर आरोप लगा था कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के दौरान उनसे स्पॉट फिक्सिंग के लिये संपर्क किया गया था और उन्होंने बोर्ड को इसकी रिपोर्ट नहीं की थी. वहीं उमर अकमल ने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार आरोपों के खिलाफ अपील नहीं करने का फैसला किया था और पाकिस्तान सुपर लीग में उनकी फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलने से रोक दिया गया था.

ANI का :ट्वीट- 

गौरतलब हो कि पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज उमर अकमल अक्सर अपनी हरकतों के कारण सुर्खियों में रहे हैं. उमर अकमल उस वक्त भी सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान अपना बदन दिखाते हुए ट्रेनर से पूछा कि ‘चर्बी कहां है. गौरतलब हो कि उमर अकमल का क्रिकेट में सफर उसी दौरान शुरू हुआ था जब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का आगाज किया था. लेकिन दोनों आज किस जगह पर हैं यह पूरी दुनिया देख रही है.