![Pakistan A vs United Arab Emirates, 11th Match 1st Inning Scorecard: पाकिस्तान ए ने संयुक्त अरब अमीरात को दिया 180 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद हारिस ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड Pakistan A vs United Arab Emirates, 11th Match 1st Inning Scorecard: पाकिस्तान ए ने संयुक्त अरब अमीरात को दिया 180 रनों का लक्ष्य, मोहम्मद हारिस ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/Mohammad-Haris-380x214.jpg)
Pakistan A National Cricket Team vs United Arab Emirates National Cricket Team, ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Scorecard: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 ) का 11वां मैच आज यानी 23 अक्टूबर को पाकिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) (Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1), Al Amerat) में खेला जा रहा हैं. पाकिस्तान ए की कप्तानी मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) के कंधों पर हैं. जबकि संयुक्त अरब अमीरात की अगुवाई राहुल चोपड़ा (Rahul Chopra) कर रहे हैं. PAK A vs UAE Emerging Teams Asia Cup 2024 Live Streaming: आज सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान ए और यूएई के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ए ने भी टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत और एक में हार का समाना करना पड़ा है. हालांकि पाकिस्तान ए को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए यूएई को हर हाल में हराना होगा. दूसरी ओर, यूएई की टीम अब तक दो मैच खेली हैं. जिसमें एक में जीत और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में यूएई की टीम को अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो पाकिस्तान ए को हराना होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
Pakistan Shaheens skipper @iamharis63 stars with an unbeaten 71 to help the team post 179-4 🏏
Haider Ali also chipped in with a brisk cameo of 32* 🔥#PAKvUAE | #MensT20EmergingTeamsAsiaCup pic.twitter.com/sfIcQI1kCN
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 23, 2024
Pakistan Shaheens finish with a strong total against UAE.
Captain Mohammad Haris was the top scorer, while Haider Ali applied the finishing touches to the innings.#EmergingAsiaCup | #PAKvUAE | #PakistanCricket pic.twitter.com/2EixsmWpDY
— #PAKvENG #PAKvENG (@PAKSport_Tv) October 23, 2024
इस मुकाबले में पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ए की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 48 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान ए ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 179 रन बनाए. पाकिस्तान ए की तरफ से कप्तान मोहम्मद हारिस ने सबसे ज्यादा 71 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस तूफानी पारी के दौरान मोहम्मद हारिस ने 49 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए. मोहम्मद हारिस के अलावा यासिर खान ने 25 रन बनाए.
संयुक्त अरब अमीरात की टीम को मुहम्मद फारूक ने पहली कामयाबी दिलाई. संयुक्त अरब अमीरात की ओर से मुहम्मद फारूक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. संयुक्त अरब अमीरात की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 180 रन बनाने हैं.