PAK A vs UAE Emerging Teams Asia Cup 2024 Live Streaming: आज सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान ए और यूएई के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
PAK A vs UAE (Photo: @EmiratesCricket/@TheRealPCB)

Pakistan A National Cricket Team vs United Arab Emirates National Cricket Team, ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का 11वां मैच आज पाकिस्तान ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. पाकिस्तान ए ने भी टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत और एक में हार का समाना करना पड़ा है. हालांकि पाकिस्तान ए को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए यूएई को हर हाल में हराना होगा. दूसरी ओर, यूएई की टीम अब तक दो मैच खेली हैं. जिसमें एक में जीत और एक में हार का मुंह देखना पड़ा है. ऐसे में यूएई की टीम को अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो पाकिस्तान ए को हराना होगा. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच होने की उम्मीद है. यह भी पढें: SL vs WI 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर कब्जा जामने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, वेस्टइंडीज की नजरें वापसी करने पर होगी, यहां यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 11वां मैच पाकिस्तान ए और संयुक्त अरब अमीरात के बीच कब खेला जाएगा?

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 11वां मैच पाकिस्तान ए और संयुक्त अरब अमीरात के बीच 23 अक्टूबर बुधवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड ओमान क्रिकेट (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में पाकिस्तान ए बनाम संयुक्त अरब अमीरात के बीच ग्रुप बी का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा. जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

संयुक्त अरब अमीरात टीम: अर्यांश शर्मा, मयंक राजेश कुमार, नीलांश केसवानी, राहुल चोपड़ा, विष्णु सुकुमारन, सैयद हैदर शाह (विकेटकीपर), बासिल हमीद (कप्तान), संचित शर्मा, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, ओमिद रहमान, तनिष सूरी, ध्रुव पाराशर, आकिफ राजा, अंश टंडन

पाकिस्तान ए टीम: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर/कप्तान), यासिर खान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, अब्दुल समद, रोहेल नजीर, अराफात मिन्हास, जमान खान, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, सुफियान मुकीम, अब्बास अफरीदी, हैदर अली, अहमद दानियाल, मेहरान मुमताज, हसीबुल्लाह खान