Pak vs SA 2021: पाकिस्तानी बल्लेबाज फकर जमान के रन आउट पर क्यों मच रहा है बवाल, कोई कर रहा है डिकॉक की आलोचना तो कई कर रहे है तारीफ

बता दें कि पाकिस्‍तान की टीम 342 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी. एक समय ऐसा आया था जैसे पाकिस्तान की टीम 200 के भीतर ही आल आउट हो जाएगी. पाकिस्तान ने 120 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. साउथ अफ्रीका मैच में पकड़ बना चुकी थी और एकतरफा जीत की ओर बढ़ने लगी थी.

क्विंटन डी कॉक ने किया फखर जमान को रन आउट (File Photo)

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्‍तान (Pakistan) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला गया. दूसरे मुकाबले में रिकॉर्ड्स की बरसात हुई क्‍योंकि फखर जमान (Fakhar Zaman) ने एक ऐसी यादगार पारी खेली, जिसे लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकता. फखर जमान ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. SA vs PAK 2nd ODI 2021: फखर जमान की रिकॉर्ड पारी गई बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने जीता दूसरा वनडे

बता दें कि पाकिस्‍तान की टीम 342 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी. एक समय ऐसा आया था जैसे पाकिस्तान की टीम 200 के भीतर ही आल आउट हो जाएगी. पाकिस्तान ने 120 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. साउथ अफ्रीका मैच में पकड़ बना चुकी थी और एकतरफा जीत की ओर बढ़ने लगी थी.

फखर जमान ने ताबड़तोड़ 155 गेंदों में 18 चौके और 10 छक्‍के की मदद से 193 रन बनाए. फखर जमान अपने दोहरे शतक से केवल 7 रन दूर रह गए और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. दक्षिण अफ़्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) द्वारा उन्हें रन आउट किया जाने का तरीका इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. वह जिस तरह से आउट हुए शायद ही इसकी उम्मीद किसी ने की हो.

फखर जमान आखिरी ओवर में रनआउट हुए. पाकिस्‍तान को तब जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी. क्विंटन डी कॉक ने जिस रणनीति से फखर जमान को रनआउट कराया उससे फखर जमान भी भौचक्के रह गए. दरअसल, क्विंटन डी कॉक ने चाल चली और गेंदबाज की तरफ उंगली दिखाई ऐसे में फखर जमान को लगा की शायद थ्रो गेंदबाजी एंड पर आ रहा है और वह दूसरा रन लेते वक्त रफ़्तार में थोड़ा स्लो हो गए. फ़ील्डर ने गेंदबाज की ओर गेंद फेंकने की बजाए क्विंटन डी कॉक ओर गेंद फेंकी जो सीधे जाकर स्टंप पर लगी और फखर जमान आउट हो गए.

डी कॉक के इस तरह से किए गए रन आउट को सोशल मीडिया पर 'फ़ेक फ़ील्डिंग' बोलकर बड़ी आलोचना भी हुई. तो वहीं कुछ लोगों ने इस रन आउट को सपोर्ट भी किया. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोएब अख्तर ने ट्वीट कर आपत्ति जताई हैं और कहा, क्या यह रन आउट खेल भावना के खिलाफ नहीं था?

साउथ अफ्रीका ने यह मैच 17 रनों से जीत लिया. दोनों में 1-1 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है. अब दोनों के बीच आखिरी वनडे बुधवार को सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. आखिरी मैच जो टीम जीतेगी वो सीरीज पर भी कब्ज़ा कर लेगी.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल खत्म, दूसरी पारी में पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 109 रन बनाए, 202 रनों की की बनाई बढ़त; यहां देखें दूसरे दिन के खेल का स्कोरकार्ड

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया अनदेखा; सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा; यहां देखें दोनों दिग्गजों के आकंड़ें

Stone Pelting on Arvind Kejriwal’s Car: अरविंद केजरीवाल के काफिले पर पत्थरबाजी! AAP ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा ने किया पलटवार (Watch Video)

Pakistan vs West Indies, 1st Test Day 2 Scorecard: वेस्टइंडीज की पहली पारी महज 137 रनों पर सिमटी, नोमान अली और साजिद खान ने मचाया कोहराम, पाकिस्तान ने मैच में बनाई मजबूत पकड़; यहां देखें स्कोरकार्ड

\