On This Day Sachin Tendulkar Score 146: आज ही के दिन केपटाउन में सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए थे 146 रन, देखें वीडियो

आज से लगभग 12 साल पहले आज ही के दिन केपटाउन में सचिन तेंदुलकर ने 146 रन बनाए थे. जहां डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और लोनवाबो त्सोत्सोबे के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ी थी. यह टेस्ट मैच 2 से 6 जनवरी 2011 में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए.

Sachin Tendulkar Score 146 (Photo Credit: Star Sports)

On This Day Sachin Tendulkar Score 146 Run: आज से लगभग 12 साल पहले आज ही के दिन केपटाउन में सचिन तेंदुलकर ने 146 रन बनाए थे. जहां डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल और लोनवाबो त्सोत्सोबे के खिलाफ एक मजबूत लड़ाई लड़ी थी. यह टेस्ट मैच 2 से 6 जनवरी 2011 में खेला गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए. ज़हीर खान 3 और स श्रीशांत ने 5 विकेट लिए. यह भी पढ़ें: Shane Watson On Cameron Green: 'टेस्ट ओपनर के रूप में कैमरून ग्रीन एक बेस्ट विकल्प हो सकते हैं', शेन वॉटसन का दावा

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की पहली 364 रनों पर सिमट गई. हालाँकि इस भारतीय पारी में सचिन और गौतम गंभीर का बड़ा योगदान था. गंभीर ने शतक से चुके गए. 93 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं सचिन ने 162 रनों की पारी खेली. इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने इसका वीडियो भी जारी किया है.

देखें वीडियो:

सचिन तेंदुलकर ने अपने 15,921 टेस्ट रनों में से 1161 रन दक्षिण अफ्रीका में बनाए. तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टेस्ट मैचों में 19 वर्षों में 5 शतक लगाए/ तेंदुलकर और इंग्लैंड के वाल्टर हैमंड (1927-1939) दक्षिण अफ्रीका में 1000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र दो दौरे वाले टेस्ट बल्लेबाज हैं। हैमंड ने 15 मैचों में 62.91 की औसत से 1447 रन बनाए थे.

Share Now

\