On This Day: मुंबई इंडियंस आज ही के दिन पहली बार बनी थी आईपीएल की विजेता, चेन्नई सुपरकिंग्स को 23 रनों से दी थी मात
मुंबई इंडियंस (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. देश में कोरोना (Coronavirus in India) महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) के कारण देश में लॉकडाउन (Lockdown 4.0) को चौथी बार केंद्र सरकार ने बढ़ाया हुआ है. कोरोना के चलते आईपीएल (Indian Premier League) पर भी खतरे के बादल शुरू से मंडराते रहे हैं. इसी कड़ी में आज का दिन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बेहद ही खास है. वैसे में कई बार कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं तो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो जाती हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं 26 मई, 2013 की. यह वही तारीख है जिस दिन हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल (IPL 2013) विजेता बनने का तमगा अपने नाम किया था.

बता दें कि आज से ठीक साल साल पहले रोहित की सेना ने आईपीएल टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को 23 रनों से हरा दिया था. जिसके कप्तान एमएस धोनी थे. कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया। लेकिन मुंबई की शुरुआत खराब रही और उसने 20 ओवर में सिर्फ 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. यह भी पढ़ें-मुंबई इंडियंस ने जारी रखा IPL 2020 का उत्साह! ट्वीट किया 'MI vs CSK' के पहले मैच का ऐसे लाइव स्कोर

वैसे टी-20 फॉर्मेट में यह स्कोर बेहद ही छोटा नजर आ रहा था लेकिन सीएसके ने 20 ओवर में महज 125 रन ही बनाए. जिसके चलते यह खिताबी मैच चेन्नई हार गई. वहीं सीएसके की इस हार का कारण उसकी खराब बल्लेबाजी था. जिससे कप्तान धोनी और कोच पर रणनीति को लेकर सवाल उठे थे.