On This Day In 2005: आज ही के दिन 18 साल पहले सुरेश रैना ने किया था इंटरनेशनल डेब्यू, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के आंकड़ों पर एक नजर

सुरेश रेन ने 26 जुलाई 2010 को श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थीं. डेब्यू टेस्ट में सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 228 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी. इंटरनेशनल करियर में रैना ने काफी सफलता हासिल की है और उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं.

सुरेश रैना (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आज ही के दिन साल 2005 में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने इंटरनेशनल करियर के पहले ही मुकाबले में सुरेश रैना गोल्डन डक का शिकार हुए थे. श्रीलंका के पूर्व स्टार गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने रैना को पवेलियन भेजा था. सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज थे.

सुरेश रेन ने 26 जुलाई 2010 को श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थीं. डेब्यू टेस्ट में सुरेश रैना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 228 गेंदों पर 120 रन की पारी खेली थी. इंटरनेशनल करियर में रैना ने काफी सफलता हासिल की है और उनके नाम कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं.

19 साल की उम्र में किया इंटरनेशनल डेब्यू

सुरेश रैना ने महज 19 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. सुरेश रैना ने 2005 में वनडे और 2006 में टी20 इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था. सुरेश रैना का टेस्ट करियर ज्यादा सफल नहीं रहा और वह केवल 18 टेस्ट ही खेल सके. वनडे में सुरेश रैना के बल्ले से पांच शतक और 36 अर्धशतक निकलें हैं. टी20 में सुरेश रैना ने एक शतक और पांच अर्धशतक जड़ा हैं. टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक शतक और सात अर्धशतकों की मदद से 768 रन बनाए हैं.

सुरेश रैना के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने साल 2010 में वेस्टइंडीज में हुए टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाया था और आज भी टी20 वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. इसके अलावा सुरेश रैना ने साल 2011 वर्ल्ड कप में भी शतक लगाया था. टी20 और वनडे वर्ल्ड कप दोनों में शतक लगाने वाले सुरेश रैना इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं. सुरेश रैना ने अपने करियर में 15 मैन ऑफ द मैच और तीन मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड हासिल किए हैं.

सुरेश रैना के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने करियर के 18 टेस्ट की 31 पारियों में 26.48 की औसत और 53.14 की स्ट्राइक रेट से 768 रन बनाए हैं. इसके अलावा सुरेश रैना ने 226 वनडे की 194 पारियों में 35.31 की औसत और 93.50 की स्ट्राइक रेट से 5,615 रन बनाए हैं. वहीं, 78 टी20 इंटरनेशनल की 66 पारियों में सुरेश रैना के बल्ले से 29.18 की औसत और 134.87 की स्ट्राइक रेट से 1,605 रन निकलें हैं. सुरेश रैना ने टेस्ट में 13, वनडे में 36 और टी20 में 13 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\