
Oman National Cricket Team vs Namibia National Cricket Team Match Scorecard: ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 50वां मुकाबला 10 फरवरी(सोमवार) को अल अमरात(Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड, मिनिस्ट्री टर्फ 1(Al Amerat Cricket Ground (Ministry Turf 1) में खेला जा रहा है. वनडे मैच में नामीबिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट हो गई. अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड, ओमान में खेले जा रहे इस मुकाबले में ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ. ओमान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नामीबिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. यह भी पढ़ें: आज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में ओमान और नामीबिया के बीच मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
नामीबिया की ओर से मलान क्रूगर ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए, जबकि जान बाल्ट ने 35 और जीन-पियरे कोट्जे ने 29 रनों की पारी खेली. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस खाता भी नहीं खोल सके और 6 गेंदों में बिना रन बनाए आउट हो गए.
ओमान की ओर से गेंदबाज समाय श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट झटके. वहीं, सूफयान महमूद और शकील अहमद ने 2-2 विकेट हासिल किए. जय ओडेड़ारा ने 10 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया. ओमान के गेंदबाजों ने सधी हुई गेंदबाजी की, जिससे नामीबिया की पारी 169 रनों पर ही सिमट गई. अब ओमान के बल्लेबाजों के पास आसान लक्ष्य है, लेकिन नामीबिया के गेंदबाज मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश करेंगे.