Oman vs Namibia ODI Match Live Scorecard: आज आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में ओमान और नामीबिया के बीच मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड
Namibia (Photo: X/@CricketNamibia1)

Oman National Cricket Team vs Namibia National Cricket Team ICC Men's Cricket World Cup League 2 2023-2027 Toss Update: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 50वां मैच आज यांनी 10 फरवरी को ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खे अल अमरात के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जा रहा है. इस मैच में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच के लिए ओमान ने अपनी टीम में सुफ़यान महमूद, जय ओडेड्रा, हाशिर दफेदार और हसनैन अली शाह को मौका दिया. वहीं नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरास्मस कर रह हैं. गेरहार्ड इरास्मस हाल ही में इंटरनेशनल टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किए. नामीबिया की कप्तानी गेरहार्ड इरास्मस को हाल ही में दूसरी बार आईसीसी पुरुष एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला.

यहां पर क्लिक कर ओमान और नामीबिया के बीच वनडे मैच का लाइव स्कोरकार्ड देखें

ओमान ने अब तक टूर्नामेंट में 12 मैचों खेले हैं. जिसमें 6 जीत, 4 में हार और 2 मैच बेनतीजा रहा है. इस दौरान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 अंक तालिका में ओमान की पांचवें स्थान पर है. वहीं नामीबिया अंक तालिका में छठे स्थान पर है. नामीबिया ने अब तक 13 मैच खेलें हैं. जिसमें 5 में जीत और 8 में हार का सामना किया है. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा.

ओमान और नमीबिया के बीच अब तक कुल 9 मैच खेला गए हैं. जिसमें नमीबिया ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि ओमान को 3 में जीत मिली है. ओमान ने अपने पिछले मैच में नीदरलैंड को 1 रन से हराया। जबकि नामीबिया को अमेरिका के खिलाफ 114 रन से हार का सामना करना पड़ा.